Udaipur. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के केंद्रीय छात्रसंघ की वेबसाइट रविवार को विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने लांच की। उन्होंने कहा कि संभाग भर के दूरदराज क्षेत्रों में बैठे छात्रों को इसका लाभ मिले ताकि वे इधर-उधर भटकने पर मजबूर न हों।
रविवार दोपहर विश्वविद्यालय परिसर स्थित विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कम्प्यूटर सेंटर के निदेशक प्रो. के. वेणुगोपाल एवं भविष्यि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के निदेशक दामोदर नागदा ने भाग लिया। अध्यशक्षता सुविवि कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने की। मुख्यठ वक्ता के रूप में छात्र कल्याकण अधिष्ठाता प्रो. डी. एस. चूंडावत ने हिस्सा लिया।
छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोराणा ने बताया कि इस साइट से संभाग के सभी कॉलेजों को जोड़ा गया है। छात्र-छात्राओं को एक क्लिक पर सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी। आवेदन के लिए उदयपुर तक दौड़ नहीं लगानी पडे़गी। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों के डीन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।