Udaipur. देबारी स्थित पानी की जीर्ण-शीर्ण टंकी को हटाने के लिए युवा मोर्चा ने क्षेत्रवासियो एवं स्कूल प्रशासन के साथ जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन दिया।
भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि सन् 1980 में इस टंकी से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई थी। टंकी के एक तरफ आम रास्ता और दूसरी तरफ राजकीय बालिका विद्यालय स्थित है जिससे टंकी के आसपास आवागमन निरन्तर होता रहता है। क्षतिग्रस्त के मलबा भी आये दिन रास्ते पर गिरता रहता है जिससे दुघर्टना का अंदेशा बना रहता है। कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियन्ता को टंकी शीघ्र हटाने की मांग की।
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका कुसुम सोनी एवं लीला ने बताया कि पूर्व में भी हम कई बार टंकी हटाने के लिए ज्ञापन दे चुके हैं परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सामर, भाजपा जिला मंत्री फूलसिंह मीणा एवं भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अमृतलाल मेनारिया के नेतृत्व में जयेश चम्पावत, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।