Udaipur. अयप्पा सेवा समिति के तत्वावधान में अयप्पा मन्दिर में 31 दिन तक चलने वाली रामायण मास-पूजा (कर्किडंक-माह) धार्मिक पर्व का आयोजन 17 जुलाई से आरंभ होगा।
अनुष्ठान का शुभारम्भ बुधवार से आरंभ होगा जो 16 अगस्त 2013 को सम्पन्न होगा। प्रतिदिन गणपति होमंम (हवन), अभिषेकम्, उष्पूजा तथा शाम 6.15 बजे से निरमाला, दीपाराद्दना, भगवतिसेवा, रामायण-पाठ, भजन-कीर्तन, नैवेध्यम तथा 8.15 बजे महा-दीपाराद्दना (पूर्ण-आरती) के साथ सम्पन्न होगी। प्रतिदिन भगवान अय्यप्पा की मूतध् को चन्दन का लेप (कलभच्चार्त) लगाया जायेगा।
अनुष्ठान के शुभारम्भ के दिन तथा हर शनिवार ड्डर समापन के दिन सामूहिक प्रसाद के तहत अन्नदानम् वितरण किया जायेगा। यह पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान की वनवास काल की कठिनाइयों की याद में मनाया जाता है। केरला में सभी मन्दिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ रहेगी तथा पूरा महीना रामायण-पाठ एवं पूजा अर्चना का आयोजन होगा।