1982 की फिल्म गांधी का चश्मा अरविंदसिंह मेवाड़ को भेंट
Udaipur. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गांधी’ के मुख्य किरदार सर बेन किंग्स्ले का चश्मा अब यहां सिटी पैलेस स्थित संग्रहालय में देखा जा सकेगा। 1982 में प्रदर्शित फिल्म को 11 ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया था।
फिल्म के निर्देशक लॉर्ड रिचर्ड एटनबरो के सम्मान में हाल ही में लंदन में आयोजित एक समारोह में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह मेवाड़ को उनके जीवंत विरासत के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के तहत उक्त चश्मा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। अब यह चश्मा 20 जुलाई से सिटी पैलेस संग्रहालय में देखा जा सकेगा।
फिल्म के निर्माता लॉर्ड डेविड पुतनम ने गत दिनों लंदन में लॉर्ड रिचर्ड एटनबरो के सम्मामन में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि वर्ष 2004 में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा लॉर्ड एटनबरो को सर्वश्रेष्ठ कर्नल जेम्स टॉड अवार्ड से नवाजा गया था। एटनबरो को पूरे विश्व में गांधी फिल्म के निर्देशक के रूप में जाना जाता है। इसी फिल्म ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक का ऑस्कर अवार्ड दिलवाया। इस फिल्म के कई दृश्यों का फिल्मांकन उदयपुर के आसपास एवं जयपुर में किया गया था। फिल्म में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा पहने जाने वाले चश्मे का हूबहू प्रतिरूप बनाकर मुख्य किरदार सर बेन किंग्स्ले को पहनाया गया था।