Udaipur. भारतीय डाक विभाग ने बीएसएनएल के सहयोग से ग्राहकों को मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा (मोबाइल मनी ट्रांसफर सेवा) का शुभारंभ शुक्रवार को जयपुर में राजस्थान परिमण्डल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ओ. एस. वीरवाल ने किया। इससे ग्राहकों को डाकघर से मोबाइल पर पैसा हाथों-हाथ ट्रांसफर किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि यह सेवा प्रारंभिक तौर पर राजस्थान में सोमवार तक 250 डाकघरों में शुरू की जा रही है। इस सेवा द्वारा पैसा ट्रांसफर करने हेतु इन्टरनेट कनेक्टिविटी की भी आवश्यकता नहीं हैं। इस सेवा में मोबाइल से मोबाइल पर पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा प्राप्त की जा सकेगी, जिस हेतु ग्राहक को एसएमएस से लेनदेन की सूचना मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगी। ग्राहक अपने पैसे को भारत के किसी भी डाकघर में सूचना उपलब्ध करवाकर प्राप्त कर सकेंगे। वीरवाल ने कहा कि इस से एक बार में दस हजार रुपए तक ग्राहक मोबाइल के जरिये पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सेवा के अगले फेज में विभिन्न प्रकार की अन्य वित्तीेय/बैंकिंग सेवाएं भी तुरन्त प्राप्त की जा सकेंगी। बीएसएनएल के अतिरिक्त महाप्रबंधक प्रफुल्ल सिपटिया ने कहा कि यह सेवा ई-मनीऑर्डर से भी बेहतर है, क्योंकि उसमें मनी ट्रांसफर का पता नहीं चलता। उन्होंने कहा कि यह सेवा मजदूरों तथा गरीबों के लिए उपयोगी साबित होगी।