गुरू पूर्णिमा पर कैलाशपुरी में विशेष महोत्सव
udaipur. सोमवार को गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर कैलाशपुरी स्थित भगवान एकलिंगनाथ जी के मंदिर में विशेष पूजन आरती के साथ शास्त्रीय संगीत एवं वाद्य यंत्रों से भगवान एकलिंगनाथ को स्वरांजली भेंट की जाएगी।
श्री एकलिंगजी ट्रस्ट के अनुसार मंगलवार प्रात: भगवान एकलिंगनाथ की प्रात: 11.30 बजे अभिषेक आरती तत्पश्चात 12.30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 1.00 बजे बड़ी आरती, शाम 7.20 बजे भोग आरती, शाम 7.30 बजे बड़ी आरती, तत्पश्चात रात 8.00 बजे शयन आरती की जाएगी। इसके अतिरिक्त भगवान एकलिंगनाथ के नियमित दर्शन एवं अन्य अभिषेक सुचारू रहेंगे।
गुरू पूर्णिमा के पुण्य अवसर पर श्री एकलिंगजी ट्रस्ट एवं महाराणा कुंभा संगीत कला ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एकलिंगजी मंदिर में आयोजित स्वरांजली-2013 में प्रात: 10.30 बजे पत्ती खां सारंगी पर एवं रामकृष्ण बोस तबले पर जुगलबंदी करेंगे। प्रात: 11 बजे शास्त्रीय संगीत गायिका सोमा सिंह एवं इनके बाद वैशाली बकोरे सुरों से शिव का श्रृंगार करेगी। शाम को आशीष शास्त्री एवं सुधीर यार्दी सितार एवं हारमोनियम पर जुगलबंदी करेंगे। तत्पश्चात शास्त्रीय संगीत गायक केवल्य कुमार अपनी प्रस्तुति देंगे।
ये भी करेंगे संगत: स्वरांजली में कलाकार ज्ञान सिंह, भगवती प्रसाद, संपा सरकार, सुरभि आर्य, सचिन भोसले, विजय कुमार धांदरा, वशिष्ठ शास्त्री विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ संगत करेंगे।