जिला कलक्टर की मध्यस्थता के बाद शुरू हो पाई
Udaipur. पुलिस अधीक्षक को सादी वर्दी में रोकना अभिनेत्री पूजा भट्ट की टीम के लिए महंगा पड़ गया और दिन भर शूटिंग अटकी रही। जिला कलक्टर के आवास पर हुई बैठक में शूटिंग टीम के माफी मांगने के बाद शूटिंग वापस शुरू हो पाई और शॉट पूरे किए गए।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट की फिल्म ‘बेड’ की शूटिंग शहर में चल रही है। केन्द्रीय जेल में शूटिंग के बाद शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर में शॉट शूट किए जाने थे। शूटिंग टीम ने एसपी ऑफिस के परिसर को पूरी तरह कवर कर लिया था। सुबह करीब 11 बजे पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा सादी वर्दी में अपने ऑफिस में जाने लगे तो शूटिंग की यूनिट ने उन्हें रोक दिया। इसी दौरान एक कमेंट यह भी आया कि कौन है ये..। इसे बंद कर दो। इस पर शर्मा आक्रोशित हो गए और यूनिट के साथ उनकी तकरार हो गई। गुस्साए शर्मा ने डिप्टी को शूटिंग के सामान हटाने के निर्देश दिए। डिप्टी मौके पर पहुंचे और शूटिंग बंद करवा दी।
शूटिंग बंद होने से भड़की पूजा भट्ट मौके से फोन पर गुस्सान होती रहीं। उनका आरोप था कि अधिकारियों ने उनके साथ अभद्र व्य्वहार किया। उन्होंने ट्विटर पर भी एसपी द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर ट्विट किया।
बाद में जिला कलक्टंर विकास भाले तक बात पहुंचने पर उनके आवास पर पूजा भट्ट, एसपी शर्मा व टीम के निर्देशक सहित अन्या अधिकारी पहुंचे और बातचीत हुई। भाले ने बताया कि छोटी सी बात थी जिसे सुलझा लिया गया। फिर शूटिंग शुरू हुई और शॉट फिल्माए गए। फिल्म चार्ल्स शोभराज पर आधारित है। इसमें मुख्य भूमिका रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं।