शिव मंदिरों में हुए अभिषेक
दिन भर में दो इंच बरसात रिकॉर्ड
Udaipur. झूमती बहारों का समां… लगी आज सावन के फिर वो झड़ी है… जैसे गीत आज मानों सचमुच में सजीव साबित हुए। लेकसिटी में श्रावण मास के स्वागत में पूर्णिमा से बरसी घटाएं पहले दिन भी जारी रहीं। उधर श्रावण मास का पहला दिन होने से शिव मंदिरों में भी खासी भीड़ रही। मंगलवार को दिन भर हुई बारिश 2 इंच रिकार्ड की गई।
रह रहकर हो रही बारिश ने लोगों को खूब मजा दिया। कभी तो दिन में भी गहरी रात का अहसास हुआ तो कुछ ही देर बाद कड़क धूप खिल आई। बारिश के कारण आमजनों के काम प्रभावित भी हुए लेकिन बारिश का स्वागत भी किया। बारिश के दौरान सड़कों पर वाहन चालकों को लाइट ऑन कर आगे बढऩा पड़ा। गर्मागर्म कचौरी-पकौड़ों का आनंद लेने स्टॉलों, ठेलों पर लोग पहुंचे वहीं घरों में भी इन दिनों मीनू बदल गया है। उधर रह रहकर बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला। समोरबाग में पेड़ गिर पड़ा जिससे बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई।