Udaipur. श्री चित्रगुप्त सभा की ओर से उदयपुर में पहली बार 25 अगस्त को विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन शाम को एक शाम मुकेश के नाम संगीत संध्या का आयोजन भी होगा।
सभा के अध्यक्ष अनिल नेपालिया ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आयोजन हिरणमगरी सेक्टंर 4 स्थित सभा भवन में होगा। सम्मेलन के लिए अब तक 40 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। सौ से डेढ़ सौ प्रविष्टियां आने की संभावना है। मुख्य सचिव नरेन्द्र माथुर ने बताया कि सम्मेलन के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। इसके लिए निकाली जाने वाली स्मारिका की भी तैयारियां की जा रही हैं। शाम को 7 बजे पार्श्व गायक मुकेश की याद में एक शाम मुकेश के नाम संगीत संध्या होगी। इसके लिए समाजजनों से प्रविष्टियां मांगी गई हैं। इसमें समाजजन स्वरांजलि देंगे। इस अवसर पर सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। पत्रकार वार्ता में सभा के डॉ. के. एन. नाग, श्याम नारायण माथुर, राजकुमार माथुर, राजेन्द्र प्रसाद माथुर, विरेन्द्र कुमार माथुर, राकेश माथुर, अमित माथुर, गिरीशनाथ माथुर एवं महेन्द्र कुमार माथुर मौजूद थे।