राज्य सरकार करेगी इनके स्थानांतरण पर निर्णय
Udaipur. वर्ष 2031 तक के बनाए गए मास्टर प्लान में मुख्य रूप से आशंकित कलक्ट्रेट, केन्द्रीय जेल एवं पुलिस लाइन के स्थानांतरण को विशेष क्षेत्र दर्शाया गया है वहीं शहर के समीपवर्ती करीब 125 गांव शहरी सीमा में शामिल किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इन तीनों मुख्य स्थानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने क मास्टर प्लान को जनप्रतिनिधियों ने ठुकरा दिया था। इसलिए तीनों क्षेत्रों को विशेष क्षेत्र में रखा गया है। इन पर राज्य सरकार फैसला करेगी। आज यूआईटी में जयपुर के मुख्य नगर नियोजक की मौजूदगी में जारी किया गया। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, जिला कलक्टर विकास भाले, यूआईटी चेयरमैन रूपकुमार खुराना, सचिव डॉ. आर. पी. शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
मास्टर प्लान में चार नए बस स्टैंड प्रतापनगर, नाथद्वारा बाईपास, आईआईएम के सामने तथा रामपुरा चौराहा पर दिए गए हैं। पीछोला व सीसारमा के आसपास 500 मीटर तक का क्षेत्र निर्माण निषिद्ध रहेगा। प्रारूप यूआईटी में देखा जा सकता है। साथ ही आपत्तियां या सुझाव भी दिए जा सकते हैं।