udaipur. मीरा गर्ल्स कॉलेज में गुरुवार को तीसरे दिन भी छात्राओं ने कॉलेज बंद कराये. कॉलेज बंद कराकर छात्राएं जिला कलक्ट्रेट पहुँची. वहां बाहर पहले नारेबाजी की. फिर वे जिला कलक्टर से मिली. छात्रासंघ अध्यक्ष उषा डांगी ने बताया कि जिला कलक्टर ने आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि कॉलेज के पास आयोजना विभाग के संयुक्त सचिव का पत्र एक पत्र आया है जिसमें मीरा गर्ल्स कॉलेज में स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रमों को नियमित करने संबंधी मामला वित्त विभाग के पास भेजना बताया गया. उषा ने आरोप लगाया कि पूर्व में मंत्रीजी से जब इस मामले में बात हुई थी तब उन्होंने कहा था कि शीघ्र ही पाठ्यक्रम नियमित कर दिए जायेंगे लेकिन अब १८ दिन बाद यह पत्र आया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी कॉलेज बंद कराये जायेंगे.
udaipur news
udaipurnews