– राजस्थान और कर्नाटक के बीच मैच शुरू
कर्नाटक 3 विकेट पर 273 रन
उदयपुर. रणजी ट्राफी क्रिकेट के तहत udaipur के फील्ड क्लब पर गुरुवार को राजस्थान और कर्नाटक के बीच मैच शुरू हुआ. जहाँ कर्नाटक को जल्द ही रोबिन उथप्पा के रूप में झटका लगा वहीं बाद में ए. वी. पवन ने संभल कर खेलना शुरू किया और शतक बनाकर पारी को संभाला. सुबह 9.30 बजे शुरू हुए मैच में राजस्थान के कप्तान ऋषिकेश कानिटकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय कर कर्नाटक के विनय कुमार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले दोनों कप्तान ने पिच का निरीक्षण कर अच्छा बताया.
राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने कर्नाटक के प्रमुख बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को पहले ओवर की छठी गेंद पर 0 पर एल बी डब्ल्यू कर पैवेलियन भेज दिया और अपने कप्तान के निर्णय को सही साबित कर दिया. इसके बाद गणेश सतीश और मनीष पांडे ने धीरे-धीरे खेलना शुरू किया लेकिन सुमित माथुर ने सतीश को आउट कर दिया. कर्नाटक का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन हो गया. फिर ए. वी. पवन और मनीष पांडे ने खुल कर भी हाथ दिखाए. मनीष पांडे को 58 रन के स्कोर पर दीपक चाहर ने आउट कर दिया. मैच समाप्त होने तक पवन शतक 121 रन तथा अमित वर्मा 59 रन बनाकर क्रीज पर थे.
हालांकि मैच 90 ओवर का पूरा होना था लेकिन मौसम गडबडाने के कारण दोनों अम्पायरों ने 88 वें ओवर की पहली गेंद डालने के बाद ही बातचीत कर आज के दिन के मैच समाप्ति की घोषणा की.
udaipur news
udaipurnews