Udaipur. हालांकि राज्य विधानसभा के चुनाव में 4-5 माह बाकी हैं लेकिन भाजपा अपनी चुनावी रणनीति शुरू कर चुकी है। इसी सम्बन्ध में माह शुरू होते ही हरेक कार्यकर्ता को खंगालने का कार्य शुरू हो चुका है।
जयपुर से नेताओं का आगमन बरकरार है और यहां बराबर बैठकें ले रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को विधानसभावार बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। दो चरणों में होने वाले सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और हरिओम सिंह राठौड़ संबोधित करेंगे। भाजपा मीडिया संयोजक चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि रविवार को पार्टी कार्यालय में ही भाजपा मीडिया प्रकोष्ठं एवं आईटी सेल की संभागीय बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीरय व प्रादेशिक पदाधिकारी संबोधित करेंगे। चुनाव में पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ व आईटी सेल की प्रभावी भूमिका पर संयुक्ती कार्यशाला होगी। कार्यशाला में हिस्सार लेने राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री वी. सतीश, राष्ट्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमन, राष्ट्रीय संयोजक मीडिया प्रकोष्ठ के श्रीकांत शर्मा, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पार्टी के सचेतक एवं संभाग प्रभारी, राजेन्द्रसिंह राठौड़, मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विमल कटियार, आईटी सेल के प्रदेश संयोजक मनोज जोशी आदि अतिथि के रूप में पहुंचेंगे।
कार्यशाला के अतिथि के रूप में मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक आनन्द शर्मा, प्रदेश सहसंयोजक लोकेश जोशी, प्रदेश सहसंयोजक सत्यनारायण गुप्ता, मीडिया संभाग प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ, मीडिया प्रकोष्ठ के कार्यालय व्यवस्थापक चम्पालाल रामावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सामर महापौर रजनी डांगी, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट व देहात अध्यक्ष सुंदरलाल भाणावत, उपस्थित रहेंगे। आई.टी. सेल के संभागीय संयोजक डॉ. अशोक जैन ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर होने वाली कार्यशाला में संभाग उदयपुर शहर, देहात, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिलों की 28 विधानसभाओं के मीडिया व आईटी सेल के सहसंयोजक, मीडिया सेन्टर के सातों जिलों के मीडिया सेन्टर व आईटी सेल प्रभारी अपेक्षित रहेंगे। प्रेसवार्ता मीडिया संयोजक ने बताया कि रविवार दोपहर 2.00 बजे पार्टी कार्यालय पर मीडिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय नेता प्रेस से वार्ता करेंगे।