तेरापंथ युवा परिषद का पदस्थापना समारोह भी
अगले वर्ष देश भर में होंगे आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
udaipur. जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से 4 अगस्त को भवन के द्वितीय एवं तृतीय तल का लोकार्पण समारोह होगा। यह पुनीत कार्य चातुर्मास कर रहे आचार्य महाश्रमण के विद्वान शिष्य शासन श्री मुनि रवीन्द्रकुमार एवं तपोमूर्ति मुनि पृथ्वीराज की पावन निश्रा में होगा।
सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं जननायक श्री गुलाबचंद कटारिया होंगे। समारोह की अध्यक्षता आईपीएस प्रसन्न कुमार खमेसरा करेंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में जिला प्रमुख मधु मेहता एवं नगर निगम महापौर श्रीमती रजनी डांगी शिरकत करेंगी। इसके साथ ही युवा शाखा का पदस्थापना समारोह भी होगा। फत्तावत ने बताया कि द्वितीय तल पर 10 कमरे सर्वसुविधायुक्त तथा तृतीय तल पर तुलसी सभागार का लोकार्पण होगा। साथ ही दस हजार वर्गफीट का विशाल स्थायी डोम बनवाया गया है।
सभा के मंत्री अर्जुन खोखावत ने बताया कि द्वितीय तल के मुख्य लोकार्पण कर्ता श्रीमती चन्द्रकांता पत्नी स्व. श्री गणेशलालजी कोठारी तथा तुलसी सभागारके लोकार्पणकर्ता श्री फतहलालजी दुग्गड़ होंगे। द्वितीय तल पर बनने वाले 10 कमरों के सौजन्यकर्ता श्री तेजसिंहकावडिय़ा, श्री मदनलाल पीतलिया, श्री राजेन्द्र्र सिंघटवाडिय़ा, श्री छगनलाल बोहरा, श्री शंकरलाल माण्डोत, श्री फतहलाल पोरवाल (वास वाला), श्री कमल, प्रकाश बाबेल, श्री मोहनलाल बम्ब, श्रीमती चन्द्रा एवं श्री उम्मेदसिंह तलेसरा होंगे।
इससे पूर्व तेरापंथ समाज की युवा शाखा युवक परिषद के नवमनोनीत अध्यक्ष धीरेन्द्र मेहता, उपाध्यक्ष दीपक सिंघवी, विनोद कच्छारा, मंत्री अभिषेक पोखरना, सहमंत्री विशाल पोरवाल, प्रणव कोठारी, कोषाध्यक्ष ललित मेहता एवं संगठन मंत्री विकास बोथरा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
ज्ञान दर्शन, चारित्र की सम्यक आराधना का शंखनाद चातुर्मास प्रारंभ होने के साथ ही हो गया है। दोनों मुनिजन चातुर्मास में अपनी अमृतवाणी से प्रतिदिन धर्मोपदेश अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में दे रहे हैं। तेरापंथी सभा की मुख्य गतिविधियों के रूप में प्रतिदिन प्रात:कालीन प्रवचन, रात्रि में अर्हत् वंदना, भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए रोचक साप्ताहिक प्रतिस्पर्धाएं हो रही हैं। 2 से 9 सितम्बर तक पर्युषण पर्व की आराधना, स्थायी साहित्य बिक्री केन्द्र, साप्ताहिक ज्ञानशाला का संचालन एवं संघीय संस्था तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन होंगे।
आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी समारोह
आने वाला वर्ष तेरापंथ के नवम अधिशास्ता आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में आयोजित होगा। यह चार प्रमुख चरणों के रूप में आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में 5 नवम्बर 2013 को लाडनूं, 5 फरवरी 2014 को गंगाशहर (बीकानेर), 7 सितम्बर 2014 को देश की राजधानी नई दिल्ली तथा 25 अक्टूबर 2014 को दिल्ली में समापन होगा। इसी शृंखला में 5 नवम्बर 2013 को उदयपुर में भी आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी समारोह का भव्य आगाज होगा। इसके तहत तेरापंथी सभा उदयपुर में पूरे वर्ष प्रतिमाह सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के जैन एवं प्राकृत विभाग के तत्वावधान में समसामयिक विषयों पर विचार गोष्ठी, चितरंजन मोबाइल यूनिट के साथ मिलकर प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को निशुल्क मेडिकल कैम्प, 5 फरवरी को अभिनव सामायिक, आचार्य महाप्रज्ञ व्याख्यानमाला, सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय में आचार्य तुलसी द्वारा रचित साहित्यों की तुलसी दीर्घा तथा लोकार्पित होने वाले नवनिर्मित तुलसी सभागार में आचार्य तुलसी के जीवन के व्यक्तित्व, कृतित्व पर तुलसी आर्ट गैलरी निर्मित कराई जाएगी।
पत्रकार वार्ता में सभा के संरक्षक शांतिलाल सिंघवी, धीरेन्द्र मेहता, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष गणेश डागलिया, महिला मंडल अध्यक्षा मंजू चौधरी, प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष निर्मल कुणावत, छगनलाल बोहरा, सुबोध दुग्गड़, ओमप्रकाश खोखावत, लोकेश कोठारी, सुभाष सोनी, मिश्रीलाल लोढ़ा, महेन्द्र सिंघवी, प्रणिता तलेसरा, मीडिया प्रभारी दीपक सिंघवी उपस्थित थे।