हरियाली अमावस्या का दो दिनी मेला 6 से
मंगलवार को खुला रहेगा चिडि़याघर
Udaipur. फतहसागर की पाल पर लगने वाले हरियाली अमावस्या के मेले को लेकर शुक्रवार को हुई तैयारी बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) ने अध्यक्षता करते हुए अवांछनीय गतिविधियां रोकने के लिए नगर निगम प्रतिनिधि से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रतिनिधि से कहा कि ऐतिहासिक मेले से शहरवासियों सहित जिले के ग्रामीण अंचलो से बडी़ संख्या में आमजन उत्साह से भाग लेते हैं। आज ही मेला स्थतल का भ्रमण कर साफ सफाई, आवश्यक सड़क मरम्मत, लाईट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मेला स्थल पर रेस्क्यू बोर्ड, गोताखोर, फायर ब्रिगेड का स्थल निर्धारण कर आवश्यक व्यवस्थाएं मेला प्रारंभ होने से पूर्व करने के निर्देश दिये।
उन्होंने पुलिस विभाग से पर्याप्त जाप्ता तैनात रखने, पीडब्यूडी से सहेलियों की बाडी़ की साफ सफाई का ध्यान रखने तथा यूआईटी से पाल पर लगे बंद पडे़ म्यूजिक पोल चालू करने को कहा। मेले में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा कि कई बार छोटे बच्चे अभिभावकों से बिछड़ जाते हैं। उन्हें पुन: सौंपने के लिए सहायता केन्द्र बनाए जाए जिसमें स्काउट-गाइड को मदद की जा सकती है।
चिडि़याघर मेलार्थियों के लिए खुला रहेगा : हरियाली अमावस्या के मेले को देखते हुए गुलाबबाग स्थित चिडि़याघर मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश निरस्त किया गया है। उपवन संरक्षक वन्यजीव ने बताया कि पर्यटकों एवं मेलार्थियों की सुविधा को देखते हुए 6 अगस्त मंगलवार को चिडि़याघर खुला रहेगा।