Udaipur. महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा मेवाड़ के पूर्व महाराणा सज्जनसिंह की 10 वर्षों (1874 से 1884 तक) की डायरी पर आधारित पुस्तक ‘हकीकत बहिड़ा महाराणा सज्जन सिंह’ प्रकाशित की गई है।
पुस्तक लेखन में फाउण्डेशन के भूपेन्द्र सिंह आउवा, जनक सिंह चौहान, गिरिराज सिंह, सरिता श्रीमाल एवं सतीश पुजारी ने विशेष सहयोग दिया है। फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि फाउण्डेशन की प्रकाशक इकाई महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तक में सामग्री संकलन महाराणा मेवाड़ अनुसंधान केन्द्र द्वारा किया गया है। कुल 685 पृष्ठों की पुस्तक में महाराणा सज्जनसिंहजी की डेली डायरी के महत्वपूर्ण अंशों को हिन्दी, मेवाड़ी तथा अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है। पुस्तक में महाराणा सज्जनसिंह जी के साथ उनके मित्रों के ब्लैक एण्ड व्हाईट तथा कलर फोटो को खूबसूरत तरीके से समायोजित किया गया है। पुस्तक महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन ट्रस्ट के अधीन सिटी पैलेस म्यूजियम में संचालित उदया म्यूजियम बुक शॉप से 500 रूपए में खरीदी जा सकती है।