शासन सचिव संधू ने किया उदघाटन
Udaipur. नगर निगम की ओर से शहर के भीतरी भागों में पर्यटकों के लिये तैयार किये गये हेरीटेज वॉक का उद्घाटन सोमवार सुबह नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव जी. एस. संधू व महापौर रजनी डांगी ने किया।
डांगी ने बताया कि ठेकेदार कम्पनी के माध्यम से गाईड इस रूट पर सैलानियों को घुमा सकेंगे। यह वॉक नगर निगम की जगदीश चौक लाईब्रेरी में स्थापित किये गये हेरीटेज हाउस से शुरू होकर जगदीश मंदिर, कसारों की ओल, मामाजी की हवेली, सहीवालों की सेहरी, सिटी पैलेस, लालघाट, गणगौर घाट, गणेशघाटी आदि क्षेत्रों तक होगा।
महापौर ने बताया कि वॉक के लिये दो सौ रुपए का टिकिट रखा गया है। वॉक करने वाले सैलानियों को एक किट दिया जायेगा जिसमें पानी की बोटल, जूट का बैग, स्मृति चिन्ह के रूप में कठपुतली होगी। संधू ने सहीवालों की सेहरी में लगाये गये कोबाल्ट स्टोन की प्रशंसा करते हुए जगदीश चौक में एक गुना एक के पत्थर लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने नगर निगम द्वारा संग्रहित मेवाड़ शैली के भित्तिचित्रों व घण्टाघर पर हाल ही में निगम द्वारा कराए गए कार्य को भी देखा। महापौर ने उन्हें निगम द्वारा ऐतिहासिक दरवाजों व बावडियों की मरम्मत कराने की जानकारी भी दी। संधू ने हेरीटेज वॉक पोस्टर व पिछले दिनों स्ट्रासबर्ग से आए दल द्वारा शहर के सौन्दर्यीकरण के लिये दिये गये सुझावों की पुस्तिका का भी विमोचन किया। संधू ने सुझाव दिया कि नगर निगम जवाहरलाल नेहरू शहरी सौन्दर्यीकरण परियोजना के अन्तर्गत भी कोई प्रस्ताव बनाकर केन्द्र को भेजे। इसमें 80 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार देती है। केन्द्र ने जयपुर के लिए ऐसे ही कुछ प्रस्ताव मंजूर किये है।