वैष्णव वैरागी समाज के छात्रावास का लोकार्पण
वरिष्ठजन एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
Udaipur. जानराय मन्दिर वैष्णव वैरागी समाज ट्रस्ट द्वारा गुलाब बाग, दूधतलाई मार्ग स्थित समाज भवन पर नवनिर्मित तोरणद्वार, सभाकक्ष, छात्रावास एवं जल मंदिर का लोकार्पण समारोह हुआ।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भगवान वैष्णव ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि वैष्णव विकास परिषद्, मुम्बई के अध्यक्ष जयन्ती भाई वैष्णव थे। विशिष्टओ अतिथि रामचन्द्र वैष्णव, मुम्बई थे। अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के राजकीय अतिथि एवं अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ, मुम्बई के उपाध्यक्ष पं. जयप्रकाश वैष्णव ने की। जयंती भाई ने कहा कि समाज के छात्र छात्राओं का आव्हान किया कि वे बेहतर शिक्षा एवं अपने भविष्य केा संवारने के लिए कड़ी मेहतन के साथ अपने लक्ष्य को अर्जित करते हुए समाज की शिक्षा से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाएं।
समारोह में विविध कार्यक्रमों के साथ ही वैष्णव समाज के 60 वरिष्ठजन महिलाओं एवं पुरूषों को शॉल ओढ़ाकर तथा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया एवं 25 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप मोमेन्टो देकर एवं उपरने ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वैधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि का भी वितरण किया गया। ट्रस्ट के कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन ट्रस्टी गणेशलाल वैष्णव द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसमें जानराय मन्दिर परिसर स्थित जमीन को समाज भवन के रूप में विकसित करने, जीर्णोद्वार करने एवं नवनिर्माण कराने आदि कार्यों की विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई तथा भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर भवन निर्माण में आर्थिक सहयोग देने वाले 80 से अधिक भामाशाहों एवं दानदाताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर तथा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
लोकार्पण समारोह में अन्य प्रान्तों के तथा राजस्थान प्रान्त के अधिकांश जिलों के करीब 100 प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया जिन्हें शॉल ओढ़ा एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय एवं बाहर से पधारे हुए करीब एक हजार से अधिक समाज बन्धुओं ने समारोह के सफल आयोजन में भाग लिया एवं अन्त में समस्त बन्धुओं ने स्नेहभोज का रसास्वादन किया। श्री वैष्णव ने बताया कि लोकार्पण समारोह में भगवान वैष्णव, रामदास वैरागी, पुरूषोतम वैरागी, गणेशलाल वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव, मनोज कुमार एवं सुरेश चन्द्र वैष्णव ने भी विचार व्यक्त किए।