वोल्वो ने किया सुविधाओं में विस्तार
उदयपुर. वोल्वो कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट कंपनी मार्केट शेयर से अधिक अपनी क्वालिटी पर ध्यान देना जरुरी समझती है. जब वॉल्यूम में मशीनरी बिकेगी तो फिर उसके दामों में भी तय रूप से कमी आएगी. कंपनी का अलग-अलग मशीनरी में मार्केट शेयर अलग-अलग है. बेहतर क्वालिटी के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए कंपनी ने राज्य में पांच नये सर्विस और पार्ट्स सेन्टर खोले है. अब उपभोक्ताओं को अपने वाहनों को सर्विस के लिये अन्यत्र ले जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. इससे उनके समय एंव धन की बचत हो सकेगी.
वोल्वो कन्स्ट्रक्शन इक्विपेमेंट के राजस्थान के अधिकृत डीलर ड्रिलकॉन राज प्रा. लि. के प्रबन्ध निदेशक प्रफुल्ल मेहता ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि udaipur, केलवा (राजसमन्द), जयपुर, कोटा तथा बाडमेर में नये सर्विस अथवा पार्ट्स सेन्टर खोले गए हैं। इनके अतिरिक्त कम्पनी के भीलवाड़ा, (डाबी) बूंदी, बीकानेर में सर्विस सेन्टर पूर्व से कार्यरत है.
उन्होनें बताया कि गत 12 वर्षो से कार्यरत वोल्वो कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट कम्पनी ने देश में अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में चल रहे विकास को ध्यान में रखते हुए राज्य में पूर्व में संचालित एंव नये प्रतिष्ठानों व सेवाओं का विस्तार किया है। आज यह कम्पनी देश में एक्सकेवेटर, लोडर, सडक़ निर्माण में काम आने वाली मशीनें आदि में गुणवत्ता, वातावरण संरक्षण एंव सुरक्षा के साथ कम ईंधन खपत के लिये पहचानी जाती है।
udaipur news
udaipurnews