Udaipur. रोटरी क्लब मेवाड़ व हिन्ट इन्स्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान मे कल स्वामीनगर स्थित हिन्ट इन्स्टीट्यूट में एक जॉब फेयर का आयोजन किया गया जिसमें 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। करीब 40 विद्यार्थियों को 8 से 15 हजार रुपए मासिक वेतन का जॉब ऑफर मिला।
फेयर में 277 बेरोजगार विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। क्लब अध्यक्ष डॅा. अरुण बापना ने बताया कि जॉब फेयर चेयरमेन पवन कोठारी ने नेतृत्व में आयोजित फेयर में स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर की 50 से अधिक कम्पनियों ने भाग लेकर अपनी कम्पनी के उपुर्यक्त छात्रों का चयन कर उन्हें जॉब प्रदान की। इस फेयर में महत्वपूर्ण बात यह रही कि इसमें 45 से 70 प्रतिशत प्रांप्ताक वाले छात्रों ने भाग लिया और उन्हें उनकी शिक्षा के अनुरूप जॉब मिली। फेयर में सचिव सुरेश जैन, हंसराज चौधरी, मुकेश चौधरी, योगेश पगारिया, डॅा. रीना राठौड़, विजयलक्ष्मी बापना, चेतनप्रकाश जैन, नितेश कोठारी, मुकेश महात्मा, डॅा. हिमांशु गुप्ता, स्नेहदीप भानावत, पंकज भानावत, नरेश त्रिवेदी, राजेश अहीर, प्रवीण सुथार, राहुल हरण, अनिल मेहता, पी. एल. भटनागर, पी. एल. कोठारी सहित अनेक सदस्यों ने सहभागिता निभाई।