प्रचार सामग्री से अट गई सड़क
Udaipur. सुबह से सुविवि एवं इसके संघटक महाविद्यालयों में चुनाव का माहौल देखने लायक था। सुबह के दौर में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा जिसे लेकर छात्र संगठनों में एकबारगी हताशा फैल गई लेकिन धीरे धीरे मतदान करने आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्यां में वृद्धि होती देख सभी के चेहरों पर रौनक लौट आई।
पूरा विश्वाविद्यालय परिसर प्रत्यादशियों के बैनरों, पोस्टारों से अटा पड़ा था। हालात यह थे कि सड़क तक नहीं दिख रही थी। सभी जगह पोस्टार और प्रचार सामग्री पड़ी थी। कैम्पेानिंग के दौरान हर छोटे विद्यार्थी तक को बड़े भैया, बड़ी दीदी कहकर समर्थक पुकार रहे थे और अपने समर्थन में मतदान की अपील कर रहे थे। छात्र संगठनों में तनाव के चलते पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा। दोपहर 1 बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया। 2 बजे विभिन्न महाविद्यालयों में मतगणना शुरू हो गई थी। शाम ढलते-ढलते महाविद्यालयों के परिणाम आए।