आस्ट्रेलिया के जेफ और बॉबी करेंगे संगत
सरूपा और बिजियानी देंगी ओडिसी प्रस्तुति
निर्धारित शुल्क से ले सकते हैं प्रवेश-पत्र
उदयपुर. कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरूवार को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा अपने ईटरनल मेवाड़ फेस्टिवल के तहत ऐतिहासिक जगमंदिर में देशी-विदेशी कलाकारों की मोहक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा.
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि महोत्सव में आस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध गिटार वादक जेफ लंग गिटार के साथ इंग्लैंड में जन्मे बॉबीसिंह के साथ तबले पर संगत करेंगे. महोत्सव में नृत्यग्राम बैंगलोर की ओडिसी नृत्यांगना सरूपा सेन साथी कलाकार बिजियानी सत्पथी के साथ ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देगी. आउवा ने बताया कि फाउण्डेशन संगीत नृत्य कला को आम जन तक पहुंचाना चाहता है। धवल चांदनी रात में रोशनी से नहाए जगमंदिर तक मेहमानों को सजी-धजी नावों से रामेश्वरम घाट से जगमंदिर आइलैंड पैलेस तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम शाम 6.30 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा.
इस कार्यक्रम का लुत्फ शहर में आने वाले मेहमान पर्यटकों के अलावा सम्मानित संगीतप्रेमी भी उठा सकें इसके लिए समारोह में प्रवेश के लिए दो श्रेणी के प्रवेश पत्र निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त किए जा सकते हैं. आउवा ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ का प्रयास है कि इस शुभ अवसर पर संगीत प्रेमियों का मनोरंजन तो हो ही, लेकिन साथ में उन्हें संगीत की शिक्षा भी मिले और इस तरह का आयोजन हो कि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को मानसिक एवं आत्मिक शांति मिले.