द्वारिकाधीश मंदिर में धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव
फतहनगर. सिर पर केसरिया दुपट्टे,हाथों में लट्ठ,गले में गमच्छा डाले ग्वाले जब मटकियां फोड़ रहे थे तो बरबस गोकुल की याद आ गई। यह नजारा था बुधवार को फतहनगर के गली मोहल्लों का। नगर के विभिन्न गली मोहल्लों में कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
सर्वत्र झांकियां सजी थी तो वार्ड 14 में कृष्ण भकतों ने मटकी फोड़ का आयोजन किया। यहां बनी झांकी को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग आए तथा दर्शनलाभ लिया। द्वारिकाधीश मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव मध्यरात्रि को मनाया गया। मंदिर परिसर में इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूषों ने कीर्तन किया तथा कृष्ण जन्म होते ही मंदिर जै कारों से गूंज उठा। मंदिर के पुजारी सत्यनारायण एवं कमल नयन पालीवाल ने कान्हा को पालने में झुलाया। गवारड़ी के विद्या निकेतन विद्यालय के सभी बालक-बालिकाएं कान्हा एवं गोपियां बने। गांव में कान्हा-गोपियों की रेली निकली जिसे सभी ने अपलक निहारा।