हाईकोर्ट की खंडपीठ की मांग
मुख्यमंत्री के बयान पर आक्रोश
Udaipur. मुख्यमंत्री द्वारा हकीकत बयां करने के बाद उदयपुर के अधिवक्ताओं पर ढेरों घड़े पानी गिर गया है। गत 32 वर्षों से उदयपुर में हाईकोर्ट खंडपीठ को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री के वक्तव्य के विरोध में अधिवक्ताओं ने न सिर्फ मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का बल्कि गुरुवार को न्यायिक कार्यों का भी बहिष्कार किया। बाद में बार की हुई साधारण सभा की बैठक में 11 सितंबर तक न्यायिक कार्रवाई का बहिष्कार करने के साथ शुक्रवार सुबह वाहन रैली निकालने का निर्णय किया गया।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि बहिष्काकर के दौरान पुलिस ने अधिवक्ताबओं को घसीटा और गिरफ्तार किया। इसके विरोध में गुरुवार को न्या यिक कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेकर धरना दिया गया। इसके बाद बार की हुई साधारण सभा की बैठक में अधिवक्ताओं ने उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थाई खण्डपीठ तत्काल खोलने की मांग की तथा उदयपुर में मुख्यमंत्री द्वारा उक्त मांग के संदर्भ में दिए गए वक्तव्य की कठोर निंदा की।
बैठक को कमलेश दाणी, शक्तिसिंह भाटी, रामकृपा शर्मा, कैलाश भारद्वाज, गौतमलाल सिरोहिया, शम्भूसिंह राठौड़, अरूण जैन, प्रवीण खण्डेलवाल, दीपक शर्मा, ब्रजेन्द्र सेठ, सत्येन्द्रपाल सिंह छाबडा़, मनीष शर्मा, फतहलाल नागौरी, शांतिलाल पामेचा, भरत कुमार जोशी, भरत कुमार वैष्णव, खूबीलाल सिंघवी, अशोक सोनी आदि अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन किसी पार्टी विशेष का आंदोलन नहीं है तथा उक्त आंदोलन को मुख्य पार्टियों कांग्रेस-भाजपा के साथ-साथ माकपा, भाकपा, बीएसपी के साथ ही साथ विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं विद्यार्थी व जन संगठनों का समर्थन प्राप्त है, इसलिए क्षेत्र की जनता को सस्ता, सुलभ न्याय दिलाने की मांग को लेकर उदयपुर में खण्डपीठ स्थापित की जाए।
बहिष्कार के दौरान पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं को घसीटकर गिरफ्तार करने के विरोध में आज बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यवाहियों में भाग नहीं लिया तथा न्यायालय परिसर में धरना दिया गया। तत्पश्चात् अधिवक्ताओं की साधारण सभा की आवश्यक बैठक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, महासचिव भरत कुमार वैष्णव, संभागीय महासचिव शांतिलाल पामेचा, संरक्षक फतहलाल नागौरी, जिला संयोजक सत्येन्द्रपालसिंह छाबडा़, महासचिव मनीष शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी ने की। संचालन बार महासचिव भरत कुमार वैष्णव ने किया।