– होम डिलीवरी नेटवर्क को 154 कस्बों तक बढ़ाया
udaipur . देश की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष बिक्री (डायरेक्ट सेलिंग) एफएमसीजी कम्पनी एमवे इंटरप्राइजेज ने राजस्थान में अपना नेटवर्क बढ़ाते हुए राजस्थान के 154 कस्बो तक पहुंच बना ली है.
एमवे इंडिया (उत्तर) के उपाध्यक्ष भुवन कपूर ने कहा कि वर्ष 2010 हमारे लिए विशेष कर उत्तर भारत के लिए उल्लेखनीय सफलताओं का वर्ष रहा। गत वर्ष उत्तरी क्षेत्र ने 434 करोड़ का कारोबार किया जिसमें अकेले राजस्थान की सहभागिता 65 करोड़ की थी. हमने अपने उत्पादन पोर्टफोलियो को भी सुदृढ किया है और कुछ नए उत्पाद जारी किए हैं जैसे न्यूट्रीलाइट कॉल मेगडी, फेस्टिक कैटलॉग प्रोडेक्ट्स यह तो महज कुछ नाम ही हैं।
उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए न्यूट्रीलाइट रेंज आज की पीढ़ी के बच्चों के विकसित की गई है जो कि पोषक तत्वों से भरपूर है. एमवे इंडिया देश की शीर्ष प्रत्यक्ष बिक्री एफएमजीसी कम्पनी है जो वर्तमान में चार श्रेणियों पर्सनल केयर, होम केयर, न्यूटेऊशन एंड वैलनेस और कॉस्मेटिक्स में 127 उत्पादन पेश कर रही है।
udaipur news
udaipurnews