राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
udaipur. एक जैसी वेशभूषा में हाथों में दंड लिए अनुशासित सिपाही की तरह सीना तानकर क्रमबद्ध कतार बुधवार को शहर में कार्तिक पूर्णिमा पर आरएसएस उदयपुर महानगर इकाई के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया. जहाँ से यह काफिला गुजरा, वहां से जाते हुए लोगों के कदम यकायक थम गए इन्हें देखने के लिए. शहर में जगह-जगह इनके स्वागत के लिए गेट लगाये गए थे. सुबह १० बजे टाउन हॉल से निकले संचलन में करीब ७५० स्वयंसेवक ३-३ की कतार में थे. स्वयंसेवक शंख और आणक की स्वर लहरियां बिखेरते चल रहे थे. मार्ग में जगह-जगह उनका पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. देहलीगेट पर स्वयंसेविकाओं ने पुष्प वर्षा की. केशव की जय-जय, माधव की जय-जय आदि नारे लगाकर स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया. संचलन के अंत में एक जीप चल रही थे जिसमें डॉ. हेडगेवार और श्री गोलवलकर की तस्वीर भारत माता की झांकी के साथ सज्जित थी.
udaipur news
udaipurnews