कांग्रेस का चुनावी शंखनाद गणेश टेकरी से
Udaipur. इस वर्ष के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों कल जयपुर में कराया तो कांग्रेस ने आज सांसद व एआईसीसी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सलूम्बर में आदिवासी सम्मेलन से शुरुआत कर दी। हर ओर चर्चा यही रही कि भीड़ किसकी सभा में ज्यादा थी राहुल की या मोदी की…?
दोपहर साढ़े बारह बजे उदयपुर हवाई अड्डे पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से राहुल गणेश टेकरी के लिए उड़े। वहां हुई सभा में उन्होंअने राज्य व केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। खास बात यह रही कि उन्हों ने अपने भाषण में एक भी बार मोदी का जिक्र नहीं किया। सिर्फ अपनी और सरकार के कामों को गिनाते रहे। उन्हों ने कहा कि पहले का नारा आधी रोटी खाएंगे, कांग्रेस को लाएंगे अब चार-चार रोटी खाएंगे, कांग्रेस को लाएंगे में बदल गया है। खाद्य सुरक्षा विधेयक इसी का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि देश में दो तरह की सोच है। विपक्ष की सोच है कि विकास के लिए सुदृढ़ ढांचा चाहिए। सडक़ें, रेलें, हवाईजहाज, पुल आदि बनने चाहिए। इससे देश आग बढ़ जाएगा। लेकिन कांग्रेस की सोच है कि दलित, आदिवासी, गरीब, भूखों की मदद होनी चाहिए। जब तक कोई भूखा रहेगा, देश आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि मैं आपके सपनों को अपना बनाना चाहता हूं। राज्य सरकार ने काम करके दिखाया है।
गहलोत की योजनाओं की सराहना करते हुए उनकी भी पीठ थपथपाई। उनके साथ डॉ. सी. पी. जोशी ने भी नपी-तुली भाषा में सीधे योजनाओं की बात कही। फिर डॉ. गिरिजा व्यास, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान सहित अन्य नेताओं ने भाजपा पर व्यंग्य कसे। चंद्रभान ने कहा कि जयपुर में उनकी प्रदेशस्तरीय रैली का जवाब हमने सिर्फ एक संभाग की रैली से दे दिया है। कांग्रेस के पास युवा भी हैं और नेता भी। नेता ऐसे जिन्होंने प्रधानमंत्री पद तक छोड़ दिया।
लगा नेताओं का जमावड़ा : राहुल की यात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्रियों, राज्य के मंत्रियों, संगठन के पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा। कुछ तो मंगलवार को ही यहां आ गए थे। प्रदेश प्रभारी गुरदास कामत, मिर्जा इरशाद बेग, ताराचंद भगोरा, शीशराम ओला, नमोनारायण मीणा, चंद्रेश कुमारी कटोच, सचिन पायलट, लालचंद कटारिया, सांसद रघुवीर मीणा, सहित कई नेता सभा में मौजूद रहे।
राहुल का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत : गांधी का बुधवार को उदयपुर हवाई अड्डे पहुंचने पर मुख्यमंत्री गहलोत ने सूत की माला पहनाकर अगवानी की। राहुल ठीक 12 बजकर 40 मिनट पर विशेष वायुयान से उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचे। उनके साथ वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत भी आए। उनकी अगवानी करने वालों में डॉ. चन्द्रभान, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, एडीएम सिटी मोहम्मद यासीन पठान, एसीएम अनिल शर्मा, सीआईएसएफ के डिप्टी कमाण्डेंट ए. के शुक्ला, डीएसओ एम. एल. चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, वल्लभनगर के वृताधिकारी जसवन्त सिंह बालोत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। इसके बाद राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री गहलोत, गुरुदास कामत, डॉ. चन्द्रभान, सलूम्बर के गणेश घाटी के लिए प्रस्थान कर गए।