फतहनगर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मुख्यमंत्री, वित्त सचिव, निदेशक राजस्थान राज्य पेंशन विभाग को फैक्स भेजकर उदयपुर के पेंशन कार्यालय में तत्काल डबल एओ, जूनियर एकाउण्टेन्ट आदि के रिक्त पदों पर नियुक्ति का आग्रह किया है।
जिला मंत्री चन्दप्रकाश मेहता के अनुसार उदयपुर के पेंशन कार्यालय में लम्बे समय से जूनियर एकाउन्टेन्ट व डबल एओ के पद रिक्त होने से कर्मचारियों के पेंशन सम्बंधी कार्य समय पर नहीं हो पा रहे है। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण व सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं 1 जनवरी, 2006 के संशोधित वेतनमान के फिक्सेशन में विलम्ब हो रहा है। मेहता ने बताया कि गत दिनों पूर्व जिलाध्यक्ष चन्दशेखर परसाई के नेतृत्व में उदयपुर पेंशन कार्यालय व सहायक निदेशक रमेश चन्द्र जैन से मुलाकात कर कर्मचारियों के पेंशन की सेवापुस्तिकाएं उपलब्ध कराने हेतु वार्ता की। जैन ने कार्यालय में जुनियर एकाउन्टेन्ट व डबल ए.ओ. के पद रिक्त होने से कार्य को समय पर न कर पाने की मजबुरी जाहिर की। संगठन ने उदयपुर जिले के शिक्षा विभाग सहित अन्य कार्यालयों में भी लेखाकारों तथा जुनियर एकाउन्टेन्ट के पद भरने हेतु राज्य सरकार को फेक्स भेजा ताकि कर्मचारियों के एकाउन्ट सम्बन्धी कार्य में विलम्ब न हों।