Udaipur. चीरवा स्थित भूतगिरि आश्रम में भूतगिरि महाराज की 12 वीं पुण्यतिथि पर राज्यभ के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र से आये हजारों भक्तों का रैला उमड़ पड़ा। बुधवार रात को प्रारम्भ हुई भजन संध्या भोर तक चली। इसमें करीब 5 हजार भक्त भजन गायक जगदीश वैष्णव के गुरु महिमा पर गाए भजनों पर झूमते रहे।
दत्तात्रेय आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसिंह राठौड़ ने बताया कि आज प्रात: हजारों भक्तों एवं पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्रसिंह राठौड़ की उपस्थिति के बीच गुरूदेव की महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चला। आज सुबह भोर से ही आश्रम में स्थापित शिवमंदिर में चारों पहर का महाअभिषेक प्रारम्भ किया गया जो रात्रि तक जारी रहा। इस अभिषेक में हजारों भक्तों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि राजसमंद, कांकरोली, भीलवाड़ा, चित्तौड़,अजमेर, जोधपुर, इन्दौर, मध्यप्रदेश व गुजरात के विभिन्न स्थानों से भक्तगणों व जैन साधु-संतों सहित अन्य साधु-संतों के लिए ठहरने की अलग से व्यवस्था की गई है। विशाल आयोजन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।