मोदी के पीएम उम्मीदवार की घोषणा से हर्षाए भाजपाई
Udaipur. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के कड़े विरोध के बावजूद नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर भाजपा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरों पर खुशी ला दी है वहीं योगाचार्य बाबा रामदेव ने राहुल गांधी को नरेन्द्र मोदी के सामने बच्चा बताया।
सुबह नीमच जा रहे बाबा रामदेव ने उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी तो मोदी के सामने बच्चा है। मोदी अगर प्रधानमंत्री बने तो न सिर्फ काला धन विदेशों से आएगा बल्कि भ्रष्टाचार का भी नाश होगा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, देहात जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल भाणावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मांगीलाल जोशी, मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी एक जन आशा है। प्रधानमंत्री पद के रूप में नरेन्द्र मोदी ही एक लोकप्रिय चेहरा है जो जनता के विश्वास पर खरा ऊतरेगा। कांग्रेस के कुशासन को खत्म करने के लिए नरेन्द्र मोदी के नाम पर मुहर लगने के साथ ही देश की जनता में हर्ष एवं खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। देश इस समय संकट में है और इस संकट से देश को एक सफल प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ही उभार सकते है।
अल्पसंख्यक मोर्चा शहर जिला महामंत्री मोहम्मद रियाज राही ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेन्द्र भाई मोदी की घोषणा से भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे में मोर्चो अध्यक्ष जाकिर हुसैन घाटी के नेतृत्व में मुखर्जी चौक में आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया और एक-दूसरे को बधाई दी।
नरेन्द्र मोदी आर्मी की अगुवाई में जन उद्घोष समाज समिति द्वारा संचालित नरेन्द्र मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं व सेवकों ने टाउनहॉल से सूरजपोल चौराहा तक ढोल-नगाडों के साथ रैली निकाली तथा सूरजपोल पर जमकर आतिशबाजी की। साथ ही राहगीरों का मुंह मीठा कराया तथा मोदी के चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनने की कामना की। इस कार्यक्रम में आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रतीक जैन, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुण्डावत साकरियाखेडी़, अधिवक्ता नरेन्द्र नागदा एवं खेम मेनारिया, जिला महामंत्री विकास त्रिवेदी, अधिवक्ता उदयसिंह देवड़ा, भोपाल सिंह मोजावत व पुष्कर सोनी उपस्थित थे।
फतहनगर। शुक्रवार शाम संसदीय समिति की बैठक में मोदी के नाम की घोषणा से पहले ही नरेन्द्र मोदी आर्मी की अगुवाई में फतहनगर में भाजपाइयों ने नारेबाजी कर आतिशबाजी की। दिल्ली् में संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान शाम को भाजपा के सभी लोग मुख्य चौराहे पर एकत्र हो गए तथा मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। आतिशबाजी के दौरान नमो आर्मी के शिवनारायण सोनी, अमित बंसल, हेमेन्द्रसिंह राठौड़, विनोद सुथार, विजय अग्रवाल, जितेन्द्र सुखवाल, संतोष प्रजापत, सम्पत डगवाल, मावली प्रधान सुशील ओस्तवाल, फतहनगर मण्डल अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी, मावली मण्डल अध्यक्ष दलीचंद डांगी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मन्नालाल लावटी, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार मीणा, सुनिल कुमार डांगी, मदनलाल अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष गणपतलाल स्वर्णकार, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हेमलता जैन, अशोक कटारिया, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष भावेश गोयल, अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शब्बीर हुसैन भाटी, मोदी युवा वाहिनी के गोवर्धन सोनी, फूलचंद कुमावत, मण्डल उपाध्यक्ष खेमराज मेनारिया, राजेश चपलोत, नवीन बापना, महावीर अग्रवाल, प्रकाश मंगल, मनीष तम्बोली,युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश पहाडिय़ा, सत्यनारायण अग्रवाल, अशोकसिंह राणावत समेत कई लोग मौजूद थे। इंटाली में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी के समर्थन में आतिशबाजी की।