लेकसिटी प्रेस क्लकब में खास मुलाकात कार्यक्रम
Udaipur. एनडीए का साथ छोड चुके दल वापस एनडीए में आएंगे क्योंकि मोदी को मिल रहा भारी जनसमर्थन उन्हें इस बात के लिए मजबूर कर देगा। यह बात आज भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्री्य उपाध्यलक्ष किरण माहेश्वरी ने खास मुलाकात कार्यक्रम के तहत लेकसिटी प्रेस क्लब में कही।
किरण ने कहा कि पूरा देश मोदी को विकास पुरुष के रूप में देख रहा है आज का युवा काम चाहता है मोदी देश की कमान संभालें। आज इंसान को सिर्फ दो रोटी ही नहीं चाहिए। आज देश का युवा व जनता अपना जीवन स्तर उपर उठाना चाहते है। जिस प्रकार का विकास भाजपा शासित राज्यों में हो रहा है उसकी कल्पना भी कांग्रेस राज्य में नहीं की जा सकती।
किरण ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पंहुचें, उसकी शुरूआत राजस्थान से की जाएगी। इसके लिए पार्टी पहले विधानसभा चुनाव तथा बाद में लोकसभा चुनाव जीतकर राजस्थान से मोदी को भारी समर्थन देगी। जिस प्रकार का विकास दस सालों में गुजरात में किया गया है, वैसा ही विकास पूरे देश में किया जाएगा।
किरण ने गहलोत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उदयपुर सम्भाग से अठाईस में से बाईस विधायक मिलने के बाद भी कांग्रेस ने संभाग की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नही दिया। राजीव गांधी आदिवासी विश्वविद्ययालय की घोषणा तीन साल पहले किये जाने के बाद भी अभी तक इस विश्वविद्यालय के लिए जमीन तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर आंदोलन चल रहा है मगर उस पर सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। उल्टा विधानसभा में उनके प्रश्न के उत्तर में सरकार ने गलत जानकारी दी जिससे उन्हें मजबूर होकर विशेषाधिकार का प्रश्न लगाना पडा़ है।
उदयपुर को बी टू श्रेणी आज तक प्राप्त नहीं हुई। राजनगर के विकास पर सरकार पूरी तरह से उदासीन है। उदयपुर-अहमदाबाद ब्राडगेज लाइन जिसे पाचं साल में पुरी तरह से बन जाना था उसके लिए केन्द्र सरकार बजट ही उपलब्ध नहीं करा रही है। केन्द्र व राज्य सरकार ने जिस प्रकार से उदयपुर सम्भाग की उपेक्षा की, वह अब तक नहीं हुआ जबकि विगत चुनाव में कडी़ से कडी़ जोड़कर चुनाव जीता था। किरण ने कहा कि अगला चुनाव कहां से लड़ेंगी, पार्टी पर र्निभर करता है।