Udaipur. शहर की सौभागपुरा सौ फीट रोड पर बुधवार को सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत को लेकर गुरुवार को उसके परिजनों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि अस्पयताल में उपचार नहीं मिल पाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने मुआवजे की मांग की।
उल्लेखनीय है कि कच्ची बस्ती आलू फैक्ट्री निवासी युवक बुधवार को दुकान गया था। सुबह 11 बजे सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट से वह घायल हो गया। उसे तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसने शाम को दम तोड़ दिया। युवक की मौत पर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। सुबह उसके परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए बुलवाया गया। परिजनों के साथ सैकड़ों क्षेत्रवासी मोर्चरी के बाहर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे। उपमहापौर महेन्द्रसिंह शेखावत भी सूचना मिलने पर पहुंचे और समझाईश की।