महावीर एकेडमी में जिलास्तरीय विज्ञान, गणित मेले का समापन आज
Udaipur. जिलास्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण प्रदर्शनी एवं जनसंख्या शिक्षा मेले में हुई विभिन्न स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं में गजब उत्साह दिखाया। प्रत्येक स्पर्धा में 60 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। मेले का समापन शनिवार प्रात:होगा। शुक्रवार को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संचार माध्यम किशोर-किशोरियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं विषयक वाद-विवाद स्पर्धा में 64 बच्चों ने हिस्सा लिया।
गायरियावास स्थित महावीर एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में लगे मेले में विविध मॉडल्स, पोस्टर्स की प्रदर्शनी देखने शुक्रवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों एसएस बीएड कॉलेज, राजस्थान महिला विद्यालय, विजन एकेडमी, गुरु गोविंदसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीराम आदर्श विद्यालय, राजकीय उमावि देबारी, महर्षि एकेडमी, एमडी एकेडमी, अभिनव स्कूल के बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंचे। बच्चे जहां मॉडल्स देखकर प्रोत्साहित हुए वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मेले को सराहा।
मेला संयोजक राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, नाहरमगरा के प्राचार्य निर्मल कुमार जारोली ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि : प्राकृतिक असंतुलन विषयक पोस्टर प्रतियोगिता में प्राची तिवारी दिव्या जांगिड़ एवं अदिति आमेटा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। पृथ्वी ग्रह का गणित 2013 विषयक शिक्षक सेमिनार में अनुभा शर्मा एवं ज्योति पारीक क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहीं। स्वस्थ समाज के निर्माण में किशोर-किशोरियों की भूमिका विषयक विद्यार्थी सेमिनार में कल्पना जोशी, प्रियंका देवड़ा एवं साजिदा बानो क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
मेला प्रभारी प्रकाश जोशी ने बताया कि विज्ञान क्विज में पवन जणवा विजयी रहे जो राज्यस्तरीय क्विज में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। देवेन्द्र सुथार द्वितीय एवं अरविंदसिंह तृतीय रहे। सशक्त नारी : सशक्त देश विषयक शिक्षक पोस्टर स्पर्धा में पूर्ति भट्ट, मधुकर वणौती एवं नीरज सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। किशोरावस्था में स्वस्थ सम्बन्ध एवं नशीले पदार्थों के कारण व प्रभाव विषयक रोल प्ले में महाराणा प्रताप राउमावि चावण्ड, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी तथा राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय धानमंडी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। लोकनृत्य स्पर्धा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवीना प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वल्लभनगर द्वितीय तथा रामावि मेहरों का गुड़ा एवं रामावि घणोली तृतीय रहे।
विशेष : निदेशक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि मेले का समापन समारोह शनिवार सुबह 10.30 बजे होगा। मुख्य अतिथि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया तथा विशिष्ट अतिथि महापौर रजनी डांगी व एसआईईआरटी के निदेशक बी. एस. सांदू होंगे। अध्यक्षता सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी करेंगे।