रोटरी हेरिटेज की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे डिस्ट्रीक्ट गवर्नर
Udaipur. रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने कहा कि दुनिया में वही सबसे बड़ा व्यक्ति है जो नि:स्वार्थ भाव से बिना किसी के बताए जरूरतमंद की सेवा करें। प्रत्येक रोटेरियन को समाज निर्माण में आगे आना चाहिए।
वे कल रोटरी क्लब हेरिटेज के अधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नेतृत्वता का सबसे बड़ा गुण यहीं है कि वह भावी नेतृत्व को सहयोग कर के लिए सेवा का बेहतर मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इन्द्रधनुषीय जीवन जीना चाहिए। सामने वाले व्यक्ति को अपने बराबर या अपने से बड़ा समझना चाहिए,तभी अपने जीवन को खुशहाल तरीके से जी पायेंगे। इस अवसर पर क्लब के जीएसआर एंव पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि क्लब के 10 पीएचएफ बनने पर उनकी ओर से प्रत्येक पीएचफ पर 50-50 डॉलर का अंशदान दिया जाएगा। सहायक प्रान्तपाल निधि सक्सेना ने बताया कि क्लब द्वारा अब तक किये गये सेवा कार्यों ने समाज में क्लब की उपस्थिति दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई है।
सहयोगी संस्थाएं सम्मानित : विभिन्न अवसरों पर क्लब को सहयोग करने वाली सहयोगी सस्थाएं एंव गैर रोटरी सदस्यों डॉ. पी. सी. जैन, डॅा. सोनी वटकर डॅा आशीष कलावत, डॅा. पामिल मोदी, अलख नयन मंदिर के डॉ. एल. एस. झाला, डॉ. लक्ष्मी झाला, प्रयास संस्थान की सुनीता बहुगुणा, राजेश मोटर्स के राहुल शाह, केम्ब्रिज एन्टरप्रिन्योर्स के निशांत शाह तथा नाथद्वारा के पंतजलि चिकित्सालय ने प्रांतपाल अनिल अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष आशीष बांठिया ने कहा कि इस वर्ष क्लब कुछ ऐसे समाज सेवा के कार्य करेगा जो समाज निर्माण क्षेत्र मे मिल का पत्थर साबित होंगे। सचिव राहुल भटनागर ने पावर पॅाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अब तक किए गए सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम में क्लब की आर से जीएसई टीम के सदस्य के रूप में अमेरिका के ओहियो गई डॅा. पामिल मोदी ने अपने अनुभव बांटे। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने दीपक गोयल को नये सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। क्लब ओर से अलख नयन मंदिर को प्रदान की गई आपरेटिंग माइक्रोस्कोप मशीन के जरिये मात्र 9 माह में ही संस्थान 1887 निशुल्क ऑपरेशन किये जा चुके है। सचिव राहुल भटनागर ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा व अनुभव लाडिया ने किया।