Udaipur. भारतीय जनता पार्टी गिर्वा मण्डल की पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में मुख्य वक्ता एवं मण्डल प्रभारी प्रमोद सामर ने कहा कि कार्यकर्ता को काम और प्रत्येक काम के लिए कार्यकर्ता की तर्ज पर कार्य विस्तार करते हुए चुनावी समर में संगठनात्मक टीम को बूथ के अन्तिम छोर तक पहुंचाए।
इस हेतु कार्यकर्ता का शिक्षण प्रशिक्षण एवं प्रवास आदि विषयों पर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करते हुए 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंति पर पुष्पांजलि, रक्तदान एवं पीड़ित एवं असहाय लोगों को चिकित्सा सेवा करने का निर्णय लिया गया। उदयपुर देहात विधानसभा के धन संग्रह प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया ने धन संग्रह योजना की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्ता के तन-मन-धन की सहभागिता से पार्टी संचालित होती है न कि धनबल से और न ही बाहुबलियों से इसिलिए जनबल पर आधारित कार्यकर्ताओं की टोली के सहयोग से सैंकड़ों कार्यकर्ता अपना आर्थिक योगदान देंगे।
मण्डल अध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत ने रक्तदान कार्यक्रम, घर-घर, गांव-गांव चलो अभियान के साथ आगामी 7 अक्टूबर ग्रामीण विधानसभा सम्मेलन को सफल बनाने के आह्वान के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। पूर्व विधायक वन्दना मीणा, जिला उपाध्यक्ष गणेश व्यास, जिला मंत्री फूल सिंह मीणा, रामलाल चौधरी, मण्डल महामंत्री देवीलाल शर्मा, श्यामलाल शर्मा, जनजाति मोर्चा अध्यक्ष हरीश मीणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमृत मेनारिया, पूर्व प्रधान धर्मा मीणा आदि पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। राजकोट से आये भाजपा पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया एवं अपने प्रवास की काय विस्तार योजना पर प्रकाश डाला।