उदयपुर. पक्षीविद और बर्डमैन के नाम से विख्यात सलीम अली के जन्मदिन पर शनिवार को वन विभाग की ओर से udaipur जलबुर्ज पर बर्ड वाचिंग इवेंट का आयोजन किया गया. यहाँ आयोजित कार्यक्रम को विभाग के डॉ. एन. सी. जैन और डॉ. सतीश शर्मा ने संबोधित किया.
यहाँ शरद अग्रवाल और शैलेन्द्र तिवारी की सहायता से 55 से अधिक पक्षियों को देखा गया. इनमें ग्रेटर कोकल, सफेद आंखों वाला गिद्ध, बिल बतख, कमजोर सीटी बतख, एशियाई ओपनबिल सारस, गोल्डन ओरियल, बुलबुल, बाज, तोता, भारतीय मोर, आम किंगफिशर, किंगफिशर. चित्तीदार उल्लू, लाल गले वाला फ्लाई केचर, कठफोड़वा, कबूतर, हार्नबिल, यूरेशियाई कॉलर कबूतर, बगुला, लिटिल जलकाग, मैना, सिल्विया आदि शामिल हैं.
उप वन सरंक्षक (वन्य जीव) जैन ने बताया कि नए वर्ष में इस कार्यक्रम को और विस्तार दिया जायेगा जब कई प्रवासी पक्षियों के यहाँ आने की उम्मीद है.
udaipur news
udaipurnews