Udaipur. रोटरी क्लब हेरिटेज की ओर से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रांतपाल अनिल अग्रवाल ने कल सुन्दरवास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुस्तकालय के लिए पुस्तकें भेंट की।
प्रांतपाल अग्रवाल ने कहा कि जितना ज्ञान अर्जित कर बांटोगे, वह उतना ही अधिक बढ़ेगा। उन्होनें क्लब के इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की। क्लब अध्यक्ष आशीष बांठिया ने बताया कि विद्यालय में पिछले काफी समय से पुस्तकों की कमी महूसस की जा रही थी। जिसे क्लब ने पुस्तकें प्रदान कर कुछ हद तक उस कमी को पूरा करने का प्रयास किया है। इन पुस्तकों के आने से विद्यालय की अधिक छात्राएं किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान अर्जित कर सकेगी।
सचिव राहुल भटनागर ने बताया कि इस अवसर प्रांतपाल अनिल अग्रवाल ने विद्यालय के लिए फर्नीचर भी प्रदान किया। प्रांतपाल अग्रवाल ने क्लब द्वारा अलख नयन मंदिर को प्रदान की गई मशीन का अवलोकन किया। संस्थान के मेडीकल डारयरेक्टर डॉ. एल. एस. झाला एंव ट्रस्टी डॉ. लक्ष्मी झाला ने अग्रवाल को बताया कि क्लब द्वारा संस्थान को प्रदान की गई ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप मशीन से मशीन रोगियों के नि:शुल्क ऑपरेशन करने में काफी कारगर साबित हो रही है। मात्र 9 माह की अविध के दौरान संस्थान ने लगभग उन्नीस सौ नि:शुल्क ऑपरेशन कर रोगियों को राहत प्रदान की गई। क्लब ने प्रयास संस्थान में व्यावसायिक प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के लिए करीब 80 हजार रूपयें लागत की लेदर स्टीचिंग मशीन प्रदान करने का निर्णय लिया।