Udaipur. डॉ. अमरेश मुनि निराला ने कहा कि महावीर नाम जपने और अहिंसा के सिद्घान्तों के साथ साथ युवाओं को अपनी शारीरिक सुदृढ़ता भी आवश्यक है। जैन समाज धनाढ्य तो है लेकिन हौसलों और जिन्दादिली की कमी है। युवाओं को अपनी दबंग शक्सियत कायम करनी होगी तभी उनकी राजनीति और देश में कहीं पूछ होगी।
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए युवाओं को अपनी शक्ति समझनी होगी। धर्म और समाज के नीति निर्धारण में युवाओं का अहम योगदान रहा है। वर्तमान में युवा अपने मूल कर्तव्यों से भटक रहे हैं। आवश्यकता है उन्हें संस्कारवान बनाकर धर्म की राह पर लाने की।
वे सूर्यमहल में आयोजित अखिल भारतीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस युवा शाखा राजस्थान प्रान्त द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैन समाज के युवाओं को अपनी सोच बदलनी होगी। दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में मुम्बई, चैन्नई, वैल्लूर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, अजमेर सहित प्रदेशभर से 1500 जैन युवा साथियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में राष्ट्रीआय अध्यक्ष अतुल जैन ने युवाओं का आव्हान किया कि वे समाज हित में अधिक से अधिक सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु आगे आयें। प्रान्तीय अध्यक्ष संजय भण्डारी ने युवाओं में जैन संस्कारों के प्रति आस्था में अभिवृद्घि, परिवार एवं समाज के प्रति समर्पण, साधु साध्वियों की सेवा एवं विहार में युवाओं की भूमिका, संगठन का गांव गांव तक विस्तार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता शिविर आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला।
दूसरे सत्र में युवा कांफ्रेंस द्वारा 8 बिन्दुओं प्रत्येक युवा को नाम के आगे जैन लगाना, प्रतिदिन एक रुपया काफ्रेंस के नाम पर निकालना, गुटखा, सिगरेट, तम्बाकू व शराब आदि का त्याग करना, साधु सन्तों के विहार में 5 किमी पहले और 5 किमी बाद तक उन्हें प्रवेश करवाना एवं विहार करवाना, राजनैतिक स्तर पर जैन व्यक्ति का समर्थन करना, नौकरियों एवं व्यापार में जैन व्यक्ति एवं युवाओं को प्राथमिकता देना,चातुर्मास में चार माह जैन पाठशाला चलाना, संगठन विस्तार एवं नई शाखाओं का गठन करना आदि पर सहमति पारित की गई। सम्मेलन को ज्योतिषविद् अमृत मुनि एवं डा0 दीपेश मुनि उजाला ने ओजस्वी उद्बोधन से युवाओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम में नाथद्वारा से आई युवा कवियित्री शालू सांखला, बहुमण्डल की कुसुम मेहता एवं सरोज गोखरु ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढा, प्रान्तीय संयोजक कंवरलाल सूर्या, वरिष्ठ मार्गदर्शक अशोक सिसोदिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन काफ्रेंस अतुल जैन, राष्ट्रीखय मंत्री विपुल जैन, प्रान्तीय अध्यक्ष संजय भण्डारी, प्रान्तीय महामंत्री गौतम दक, सह संयोजक पिन्टू बिलवाडिया, संभागीय मंत्री कमलेश कोठारी सहित अनेक युवा शाखाओं का शाल, माल्यार्पण, पगड़ी एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। अतिथियों एवं युवा शाखाओं के संभागीय अध्यक्ष योगेश सिसोदिया ने धन्यवाद दिया।