श्रद्धांजलि चिकित्सा शिविर
आयुर्वेद, फिजियोथेरेपी एवं योग द्वारा रोगोपचार शिविर
Udaipur. जितेन्द्र औदिच्य, मोहिनीदेवी जैसानी एवं बसन्तीदेवी भट्ट की पुण्य स्मृति में राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में निशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन पं. उमेशचन्द्र गौड़ एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. योगेन्द्रसिंह राणावत ने किया। डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि अत्यधिक खटाई, मसाले एवं समय पर भोजन नहीं करने से एसिडिटी रोग हो जाता है अतः दिनचर्या ऋतुचर्या का पालन कर व तनाव रहित जिन्दगी जीकर बीमारियों से बचा जा सकता है।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से डॉ. राजीव भट्ट, डॉ. विष्णु बंशीवाल, फिजियोथैरेपी से डॉ. हिमांषु षर्मा, योग विद् संजय दीक्षित द्वारा रोगमुक्ति हेतु उपचार परामर्श के साथ विभागाध्यक्ष, एम. बी. हॉस्पिटल की डॉ सुरेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. दीपक गोयल, डॉ जागृति, डॉ ज्योति एवं उनके स्टाफ द्वारा 14 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। डायबिटीज की 54 रोगियों की निशुल्क जांच कर औषधि वितरित की गई। शिविर में औषधालय के नर्स रुक्मिणी कलासुआ, रुक्मिणी परमार, अमृतलाल, नर्स इन्दिरा डामोर, शंकरलाल मीणा, रामसिंह ठाकुर, गजेन्द्र आमेटा आदि ने सेवाएं प्रदान की।