भाजपा कार्यकर्ता का 41 वार्डों में एक साथ कार्यक्रम
Udaipur. भारतीय जनता पार्टी उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के समस्त 41 वार्डों में शनिवार शाम 7.30 से 9 बजे तक पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ति सप्ताह के अन्तर्गत एक साथ समर्पण दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी कोष हेतु राशि का समर्पण किया जाएगा एवं नए मतदाताओं को प्रतिज्ञा का अनुकरण वाचन, वार्ड प्रभारी द्वारा वृत आदि के बाद एकत्र राशि वार्ड प्रभारी को प्रदान की जाएगी।
भाजपा उदयपुर शहर विधानसभा धनसंग्रह प्रभारी प्रमोद सामर ने बताया कि बैठकों में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। सामर ने बताया कि इस हेतु राणा प्रताप मण्डल के अध्यक्ष ओम चित्तौड़ा, प्रभारी दिनेश भट्ट, सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल संयोजक नानालाल बया, प्रभारी राजेन्द्र बोर्दिया, श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष चंचल अग्रवाल, प्रभारी लोकेश द्विवेदी, अम्बेडकर मण्डल संयोजक दिनेश गुप्ता, प्रभारी चन्द्रसिंह कोठारी के नेतृत्व में सभी वार्डों में उक्त कार्यक्रम के प्रभारी तय किए गए जो प्रत्येक वार्ड के सामान्य एवं सक्रिय सदस्य, जनसंघ से लेकर नए मतदाता भाजपा कार्यकर्ता एवं भाजपा के शुभ एवं हितचिंतक कार्यकर्ता तथा समथर्कों को अपने-अपने वार्डों के नियत स्थान पर बैठक में शामिल होने के लिए पत्रक-निमंत्रण पत्र से आमन्त्रित कर रहे हैं। समस्त वार्डों से एकत्रित राशि को प्रदेश में जमा कराई जाएगी।