लोकतांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवार सिंघवी को समर्थन
Udaipur. हम राजनीतिक विचारों में भिन्नता होते हुए भी राजनैतिक क्षेत्र में भी वकीलों की एकता एवं ताकत को मजबूत करने के लिए हम राजेश सिंघवी का समर्थन करेंगे। ये विचार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी ने शनिवार को व्यक्त किए।
वे राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चा के उदयपुर शहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार राजेश सिंघवी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। वरिष्ठ अधिवक्ता फतहलाल नागौरी ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी से सम्बन्ध रखते हुए भी मानते हैं कि जनता कांग्रेस एवं भाजपा के भ्रष्ट कारनामों से त्रस्त हो चुकी है और वह एक नये ईमानदार विकल्प की तलाश में है। हम उम्मीद करते हैं कि राजेश सिंघवी इस विकल्प की उम्मीद पर खरे उतरेंगे।
बार उपाध्यक्ष मंजूर हुसैन ने कहा कि राजेश सिंघवी से बेहतर उदयपुर शहर के लिए प्रत्याशी नहीं हो सकता जो जनता के प्रति संवेदनशील एवं हमदर्द होने के साथ हर संघर्ष में साथ रहते हैं और जमीन से जुड़े जनप्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि राजेश सिंघवी एक ही वार्ड से तीसरी बार लगातार पार्षद हैं, लेकिन उन्होंने वार्ड के अतिरिक्त शहर की समस्याओं से जुड़े हर मुद्दे को पूरी शिद्दत से उठाया है। वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण व्यास, अधिवक्ता दूल्हेसिंह चुण्डावत, अधिवक्ता सलीम खान, माकपा जिला सचिव बी. एल. सिंघवी ने भी विचार व्य्क्तत किए। अधिवक्ता सी. पी. शर्मा ने कहा कि हमारे यहां प्रचार प्रसार माध्यमों का उपयोग कर इस तरह का प्रचार किया जाता है कि भाजपा और कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जबकि पूरे देश के आंकड़े उठा कर देखे तो पता चलेगा कि इन दोनों दलों को मिलाकर भी पचास प्रतिशत वोट नहीं होते हैं। शर्मा ने कहा कि राजस्थान में भी 30 से 35 प्रतिशत वोट कांग्रेस व भाजपा के विरोध में पड़ते हैं अगर ये तीसरा मोर्चा एक हो जाए तो राजस्थान में भी कांग्रेस व भाजपा को शिकस्त दी जा सकती है।
सभा को सम्बोधित करते हुए राजेश सिंघवी ने कहा कि मैंने 20 वर्ष न्यायालय परिसर में गुजारे हैं और अधिवक्ता तथा न्यायालय परिसर में कार्यरत कर्मचारियों, स्टाम्प वेण्डर, टाईपिस्ट आदि को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। अगर इस परिवार का पूरा साथ मिल जाए तो मेरे लिये यह सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा कि वे इस सम्मान को बनाये रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे और वे इस ताकत का उपयोग जनता की समस्याओं के समाधान के लिए चलाये जाने वाले संघर्ष को तेज करने के लिए करेंगे। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन उदयपुर की वित्त सचिव स्वाति रॉबर्ट, अधिवक्ता अशोक सोनी, रमन जैन, मुनव्वर खां आदि ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन गणेशलाल तेली ने किया।