udaipur. राज्य के विभिन्न शहरों से से युवा नेत्र चिकित्सकों ने आज दुर्गानर्सरी रोड़ स्थित अलख नयन मंदिर में डॅा.एल.एस.झाला के नेतृत्व में आयोजित की गई लाइव सर्जिकल वर्कशॉप ‘फेको फिस्ट’ में मोतियाबिंद की एडवान्स लाइव सर्जरी को देखकर नवीन तकनीक को नजदीकी से जाना एवं इस सन्दर्भ में प्रश्नोत्तर कर अपनी जिज्ञासाओं को शान्त किया।
डॉ. झाला ने बताया कि संस्थान में 6 नेत्र रोगियों के फेको सर्जरी के अलग-अलग लैंस प्रत्यारोपण की सर्जरी फेको विद रेस्टोर मल्टीफोकल प्लस 3डी,फेको विद एक्रीसर्ट-सी,फेको विद टोरिक आईओएल,ग्लूकोमा विद एक्सप्रेस शन्ट,फोको विद एक्रीसोफ आईक्यू विद ओटेासर्ट, तथा फेको विद रेस्टोर मल्टीफोकल प्लस 2.5डी के नवीन तकनीकी युक्त ऑपेरशन डॉ. रतन पुरोहित, डॉ. महेश पंजाबी, डॉ. सोनू गोयल, डॉ. अंकुर सिन्हा, डॉ. सौरभ भार्गव तथा डॉ. डी. डी. वर्मा द्वारा किए गए।
उन्होनें बताया कि युवा नेत्र चिकित्सकों को इस प्रकार की ट्रेनिंग देने के लिए सरकार द्वारा अधिकृत अलख नयन मंदिर संस्थान द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है। इस कार्यक्रम में जयपुर, कोटा, जोधपुर,आबू सहित विभिन्न स्थानों से आये 40 युवा नेत्र चिकित्सकों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपरोक्त चिकित्सकों सहित महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के नेत्र विभाग के विभागध्यक्ष डॅा. अशेाक बैरवा के पैनल डिस्कशन में भाग लेकर युवा नेत्र चिकित्सकों को नवीन तकनीको की जानकारी दी। लिया। इसके अलावा शाम को होटल स्वरूप विलास में इसी के सन्दर्भ में सतत् चिकित्सा शिक्षा,स्क्विीन्ट सर्जरीतथा केस डिस्कशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपरोक्त सभी चिकित्सकों के अतिरिक्त डॅा.अनिल कोठारी, डॅा. ए.के.सामर तथा डॅा. जे.पी.आत्रे ने भी पैनल डिस्कशन में भाग लेकर युवा नेत्र चिकित्सकों को विस्तृत जानकारी दी।