एडीजी ने कहा, पोस्टल मतदान में शत प्रतिशत रखने का लक्ष्य
टाटा ग्रुप के साइरस मिस्त्री ने सराहा राज्य की पुलिस को
उदयपुर। राज्य में आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। चुनाव से पहले, चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद कानून एवं व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण रहे, इसके लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। साथ ही चुनाव के दौरान ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों व अधिकारियों का पोस्टल मतदान भी शत प्रतिशत रखने का लक्ष्य है।
यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीपसिंह ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि संभाग के सभी जिलों के पुलिस उपअधीक्षक एवं उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अपराधों पर अंकुश रहे, साथ ही आंतरिक सुरक्षा की जानकारी लेकर इसके लिए अधिकारियों को सचेत कर दिया गया है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी। गत चुनाव 2008 के समय राज्य में करीब 10 प्रतिशत मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील थे। हालांकि संवेदनशीलता चुनाव के पहले उभरती है लेकिन पुलिस की हमेशा तैयारी रहती है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आयोग के निर्देशों पर सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी।
धनबल और बाहुबल की बातों को उन्होंने नकारते हुए कहा कि अब ऐसा संभव नहीं रह गया है। अब कोई भी जगह ऐसी नहीं रह गई है जहां एक ही पार्टी हो। सभी जगह कोई न कोई पार्टी मौजूद रहती है। फिर सभी पार्टियां एक-दूसरे पर भी नजर रखती है। आज सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में मोबाइल व इंटरनेट से सभी आसान हो गया है। तुरंत मोबाइल से फोटो क्लिक कर तुरंत भेजकर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। सिंह ने बताया कि मेरठ के दंगों को भी राज्य पुलिस ने संवेदनशील मानते हुए यहां भी इंटेलीजेंस की रिपोर्ट मंगवा ली थी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री और फिर हमारे उच्चाधिकारियों ने इस संबंध में जयपुर में मीटिंग भी ली थी।
सिंह ने बताया कि सभी जगह चार श्रेणियों में पुलिस बल तैयार रखने को कहा गया है। ए श्रेणी में चुनाव, बी श्रेणी में किसी वीआईपी का दौरा, सी श्रेणी में थाना स्तर के मामले और डी श्रेणी में 100-50 आदमी इधर-उधर भेजने हों, उसके लिए हमारी तैयारी पूरी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नार्दर्न ग्रिड के राज्यों में राज्य पुलिस की सभी जगह सर्वाधिक डिमांड रहती है। पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश आदि जगहों से भी हमारे यहां के जवान भेजे जाते हैं तथा हम भी आवश्यकता पड़ने पर उनसे पुलिस नफरी मंगवाते हैं। अगर वहां भी चुनाव हों तो फिर केन्द्र के निर्देश पर सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ को तैयार रहने को कहा जाता है। उनकी भी सेवाएं ली जाती हैं। उन्होंिने बताया कि मतदान शत प्रतिशत रखने के लिए हर बार प्रयास किए जाते हैं। इस बार जैसे सोश्यल आइकन्स आमिर खान, अमिताभ बच्चन आदि की सेवाएं भी ली जा रही हैं। हमारे पुलिसकर्मी व अधिकारी भी ड्यूटी के दौरान भी पोस्टल मतदान कर सकेंगे। यह शत प्रतिशत रहे, ऐसा हमारा प्रयास है। पुलिस की ग्रामरक्षक योजना के बारे में उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमें ग्राम रक्षक मिल जाएं लेकिन प्रक्रिया कुछ लम्बी है, इसलिए इसमें समय लगेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक महेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा, रामदेवसिंह आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व संभाग भर के उपाधीक्षक एवं उपर के अधिकारी मौजूद रहे जिन्हें एडीजी नवदीपसिंह ने यथोचित दिशा निर्देश दिए।