अहिंसा के पुजारी एवं गुदडी़ के लाल का पुण्य स्मरण
Udaipur. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर बुधवार को शहर में विविध कार्यक्रम हुए। दोनों की प्रतिमाओं, छविचित्रों पर माल्यार्पण कर तो कहीं संगोष्ठियों के आयोजन कर उनका स्मरण किया गया। शहर कांग्रेस ने प्रभात फेरी निकाली तो स्काउट-गाइड की ओर से पर्यावरण रैली निकाली गई।
शहर जिला कांग्रेस की ओर से सांसद रघुवीर मीणा व शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडि़या के नेतृत्व में देहलीगेट स्थित शांति आनन्दी स्मारक पर सुबह माल्यार्पण कर प्रभातफेरी निकाली गई जो धानमण्डी, मार्शल चौराहा, झीणीरेत का चौक, सूरजपोल, सारंग मार्ग होते हुए सज्जन निवास बाग पहुंची जहां गांधी मूर्ति पर पुष्पाजंलि अर्पित कर विचार गोष्ठी हुई। प्रभात फेरी के मार्ग में सभी कांग्रेसजन गांधीजी के प्रिय भजन ‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिये‘‘, रघुपति राघव राजा राम, साबरमती के लाल तूने कर दिया कमाल का गायन करते हुए चल रहे थे। प्रभातफेरी एंव कार्यक्रम का संचालन सचिव हरिश शर्मा और राधाकृष्ण मेहरा ने किया। फिर सभी कांग्रेसजन शास्त्री सर्कल स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर पहुंचे और माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किये। इस मौके पर पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, प्रदेश सचिव गोपाल शर्मा, वरिष्ठ नेता दिलीप सुखाड़िया, सुरेश श्रीमाली, दीपक सुखाड़िया, दिनेश दवे, मुजीब सिद्दकी, पूरण मेनारिया, उषा गुप्ता, रंजना साहू सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद थे।
नारायण सेवा : नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक चेयरमैन डॉ. कैलाश ‘मानव’ ने गुलाबबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सेक्टर चार स्थित सेवाधाम में संस्थान साधकों ने दोनों महापुरूषों के चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। बड़ी ग्राम स्थित सेवा महातीर्थ में निदेशक वंदना अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बालगृह के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
स्का्उट-गाइड की रैली : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संघ, लायंस व लायनेस क्लब लेकसिटी के तत्वावधान में स्काउट गाइड मुख्यालय के विवेकानन्द सभागार में हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान ने मुख्य अतिथि थीं। संघ के सचिव सेम्युल फ्रांसिस ने बताया कि प्रार्थना सभा का आयोजन स्काउट-गाइड शिविरों में भी किया जाता है। मण्डल सचिव सुरेशचन्द्र खटीक ने विचार व्यनक्त- किए। मण्डल, जिला एवं स्थानीय संघ के पदाधिकारी अधिकारी डा.सुजानसिंह, डा.धर्मेन्द्र श्रोत्रिय, जगदीशचन्द अरोडा, सुरेन्द्र रावल, गणेशलाल शर्मा एवं लॉयन्स लेकसिटी के अध्यंक्ष के. एस. भण्डारी, आर. एल. तायलिया, अध्यक्ष देवबाला भण्डारी, सकीना रंगवाला, कल्पना भण्डारी सहित उदयपुर शहर के स्थानीय राजकीय एवं निजी विद्यालयो के 300 कब बुलबुल, स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स स्काउटर्स गाइडर्स उपस्थित थे। पर्यावरण जनचेतना रैली का आयेाजन किया गया। रैली स्काउट मुख्यालय से प्रारम्भ होकर सूरजपोल चौराहा, बापू बाजार, टाउनहॉल होते हुए पुनः स्काउट मुख्यालय पर आकर सम्पन्न हुई।
देहात कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित समारोह में दोनों महापुरुषों के छविचित्रों पर माल्याेर्पण किया गया। फिर गोष्ठी में देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि आज के महत्वपूर्ण दिन राजस्थान में खाद्य सुरक्षा कानून लागू कर महात्मा गांधी व शास्त्रीजी के सपनो को मूर्तरूप देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने का प्रयास करे और पार्टी की मजबूती के लिए जुट जायें। जिला प्रमुख मधु मेहता ने कहा कि ग्राम स्वराज की कल्पना करते हुए गांव की योजना ग्राम स्तर पर ही बने और सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये है। विचार गोष्ठी में वरिष्ठ नेता किशन त्रिवेदी, जगन्नाथ शर्मा, अजीज खान, दिलीप प्रभाकर, श्यामलाल चौधरी एवं भीण्डर नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शक्तावत ने विचार व्यक्त किए।
कृषि विश्वविद्यालय : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में राजस्थान कृषि महाविद्यालय के विवेकानन्द स्नातकोत्तर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने छात्रों से महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने, अपने जीवन मे अहिंसा को अपनाने एवं अपने गुरुजनों का आदर करने की सलाह दी। इस अवसर कुलपति महोदय पर प्रो. गिल ने छात्रावास के टी. वी. कक्ष का उदघाटन किया और पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. एस. आर. मालू ने गांधीजी की उपलब्धियों का वर्णन करते हुऐ उनके जीवन पर प्रकाश ड़ाला। अध्यक्षता मुख्य छात्रावास अधिक्षक ड़ॅा. ए. यू. सिद्दकी ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रबन्ध मण्डल की सदस्या ड़ॅा. अरुणा परिहार, सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता ड़ॅा. अरविंद वर्मा एवं सभी छात्रावासों के छात्रावास अधीक्षक, छात्र इत्यादि उपस्थित थे।