महावीर युवा मंच महिला प्रकोष्ठ द्वारा आध्यात्मिक समूह गीत स्पर्धा
Udaipur. महावीर युवा मंच के महिला प्रकोष्ठ की ओर से टाउनहॉल स्थित सुखाडि़या रंगमंच पर आयोजित आध्यात्मिक समूह गीत स्पर्धा में शहर के 15 मंडलों ने भाग लेकर कार्यक्रम को उत्सातहपूर्ण बना दिया। प्रकोष्ठ की ओर से यह चौथी समूह भक्ति गीत प्रतियोगिता थी।
प्रकोष्ठ अध्यक्षा अनिता नागौरी ने बताया कि सभी भक्ति मण्डलों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। सभी श्रोता भाव-विभोर हो गये एवं भक्ति के साथ झूम उठे। सभी ने करतल ध्वनि के साथ प्रस्तुतियों का स्वागत किया। इस वर्ष के इस समूह भक्ति गीत प्रतियोगिता के आयोजन में समस्त आध्यात्मिक भक्ति गीतों को सम्मिलित किया गया एवं सभी भक्ति मण्डलों का पंजीकरण कर कोड नम्बर आवंटित किए गए ताकि परिणाम में पारदर्शिता लाई जा सके। मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर ने मंच की सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि पार्षद एवं वित्त समिति अध्यक्ष नगर निगम कविता मोदी, विशिष्ट अतिथि निराली जैन, रेखा जैन एवं कार्यक्रम के निर्णायक शशि भण्डारी, पूनम जैन, ज्योति जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजिका प्रमिला पोरवाल, शुभा हिंगड ने बताया कि सकल जैन समाज की इस भव्य आध्यात्मिक समूह गीत प्रतियोगिता में वर्धमान स्थानकवासी जैन श्राविका संघ, मरूदेवा मण्डल, शत्रुन्जय मण्डल, बीसा हुमड़ धर्मवर्धनी महिला मण्डल, प्रभाबहु मण्डल, मानसी भक्ति मण्डल, तेरापंथ महिला मण्डल, चन्द्रप्रभु महिला मण्डल, आदर्श महिला मण्डल, देवगढ़ मदारिया महिला मण्डल, मिसाल सेवा संस्थान, आयड़ भक्ति मण्डल, आराधना महिला मण्डल, ब्राह्मी महिला मण्डल, दशा हुमड़ महिला परिषद ‘सर्वदशा‘ सहित कुल 15 मण्डलों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी पारम्परिक वेशभूषा के साथ पूर्ण तैयारी से भक्तिभाव से अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
महिला प्रकोष्ठ महामंत्री रितू सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में ‘मीठे-मीठे रस से भरयोड़ों पारस नाथ लागे…..माने प्रभुजी रो साथ प्यारो-प्यारो लागे‘ की प्रस्तुति पर प्रभा बहू मण्डल को प्रथम पुरस्का्र प्रदान किया गया। ‘उंचा-उंचा प्रभु थारा डूंगरा रे लोल…कि डूंगर उपर बोले मीठा मोर‘ की प्रस्तुति पर देवगढ़ मदारिया महिला मण्डल द्वितीय एवं ‘वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है…हिंसा पीड़ित विश्व राहों को महावीर की आवश्यकता है‘‘ की प्रस्तुति पर ब्राह्मी महिला मण्डल को तृतीय पुरस्कािर प्रदान किया गया। अतिथियों ने विजेता मण्डलों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के सभी अतिथियों एवं निर्णायकों के साथ सभी मंच के पदाधिकारियों के सानिध्य में सभी मण्डल की सभी बहनों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किये गये। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले विजेताओं को क्रमशः 5100, 3100 एवं 2100 रू. की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। संचालन सीमा चंपावत ने किया। धन्यवाद महिला प्रकोष्ठ महामंत्री रीतू सिंघवी ने दिया।