Udaipur. भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव तिथियों की घोषणा हो चुकी है अतः कार्यकर्ता अब पुरी मुस्तैदी व सजगता के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। जनता के मध्य जाकर गहलोत सरकार की नाकामियों तथा वसुन्धरा सरकार के जनहित में किये गये कार्यों का तुलनात्मक आंकलन जनता को बताएं।
वे शनिवार को पार्टी कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल ने कहा कि गहलोत सरकार अपनी साढे़ चार वर्ष की नाकामियों को छुपाने के लिये तथा जनता को भोली भाली समझ कर बरगलाने के लिये लोकलुभावन योजनाएं ला रही है ताकि लालच देकर मतदाताओं को लुभाया जा सके।
भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने 13 अक्टूबर को रक्तदान कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया। मण्डल महामंत्री विष्णु प्रजापत ने युवाओं को अपना सार्वजनिक एवं निजी जीवन अधिक से अधिक सादगी भरा एवं सुचित पूर्ण रखकर समाज में आदर्श प्रस्तुत करते हुए संगठन के लिये जी-जान से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। भाजयुमो जिला महामंत्री गजेन्द्र भण्डारी ने प्रदेश व्यापी सदस्यता अभियान को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण करने तथा अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने का आव्हान किया।