वरिष्ठ नागरिकों का हुआ रक्त परीक्षण
Udaipur. महाराणा वरिठ प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान व सेवा भारती के साझे में आज मल्लातलाई स्थित सेवा भारती चिकित्सालय में रक्त परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 138 वरिष्ठ नागरिकों का रक्त परीक्षण किया गया।
सेवा भारती चिकित्सालय के यशवंत पालीवाल ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से समाज से पिछड़े रह गये वर्ग को आगे लाकर उनकी सेवा करना ही सेवा भारती का मुख्य उद्देश्य है। सवा अरब की जनसंख्या में से आधी जनता को भी वक्त पर खाना नसीब नहीं होता है। शिक्षा व स्वास्थ्य के नाम पर तथाकथित लोगों ने इस करीब 60 करोड़ की जनसंख्याव वाले कमजोर तबके के लोगों तक पहुंच बनाकर धर्मातंरण जैसे घृणित कार्य किए। जनता को अब जागरूक होना होगा। झाड़ोल के करीब 50 गांवों को गोद लेकर सेवा भारती चिकित्सालय उनके स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रख रहा है।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सेवा भारती चिकित्सालय में 150 बेड आने से मरीजों की देखभाल में और अधिक सुविधा हासिल हो सकेगी। इस चिकित्सालय में आगामी एक माह में तीन डायलिसिस के साथ डायलिसिस व आई यूनिट की भी स्थापना होगी। एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डॅा. बी. एल. सिरोया ने बताया कि एक्यूपंक्चर विधा से हर जटिल से जटिल रोग का इलाज संभव है। काफी समय से इस चिकित्सालय में इस विधा का उपयोग किया जा जाकर सैकड़ों मरीजों को लाभ मिल रहा है। इस विधा में कम से कम दस दिन का कोर्स लेना होता है।
महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के सचिव भंवर सेठ ने कहा कि सेवा भारती द्वारा संचालित किये जा रहे समाज के कार्यो में संस्थान के सदस्य तन,मन, एवं धन से हर संभव सहयोग करने को तैयार है। इस अवसर पर हीरालाल कटारिया, सेवा भारती चिकित्सालय के मेडिकल डायरेक्टर डॅा. एल. एन. श्रीमाली, डॅा.सुरेश श्रीमाली, डॅा. मधुसूदन शर्मा, डॅा. सुशील वर्मा, तेजसिंह बांसी ने भी समारोह को संबोधित किया।