Udaipur. नवरात्रा के दूसरे दिन रविवार को शहर के शक्तिपीठों पर सुबह से श्रद्धालु उमड़ पडे़। मंदिरों में दर्शन करने के लिए आबाल वृद्ध, महिलाओं की खासी भीड़ रही। शहर के बेदला माता, अम्बाोमाता, नीमज माता, आवरी माता परिसर में सुबह से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया जो रात तक जारी था।
शक्तिपीठों के बाहर वाहनों की भीड़, आसपास सजी माता पर चढ़ाने वाली चुनरियों, प्रसाद, श्रीफल की दुकानों से एक अलग ही माहौल प्रतीत होता है। साथ ही डीजे पर बज रहे माता के भजनों से पूरा माहौल ही धर्ममयी हो रहा है। शहर के रेती स्टेण्ड स्थित आवरी माता मन्दिर में शूलधारिणी सेना की ओर से स्थापित माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों को देखने इन दिनो भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सेना के संभाग प्रभारी रविराज सोनी ने बताया कि सेना द्वारा मां दुर्गा के शैलपुत्री, बहा्रचारिणी, चन्द्रघण्टा, कुष्माण्डा, स्कन्द माता, कात्ययिनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्विदात्री के इको फ्रेण्डली मूर्तियां स्थापित की है।
फतहनगर। आवरीमाता मंदिर के पीछे स्थापित मंच पर भजन गायक शांतिदास वैष्णव ने नृत्यमयी भजनों की प्रस्तुतियां देकर लोगों को देर रात तक बांधे रखा। इसके अलावा मंदिर के सामने बड़े पर्दे पर धार्मिक कार्यक्रम भी दिखाए गए। अखाड़ा मंदिर, सिद्ध हनुमान मंदिर एवं शनि मंदिर पर झांकियों के आयोजन भी किए गए। मनोहारी झांकियों के दर्शनार्थ देर रात तक भी लोगों का आना जाना लगा रहा। इस बार नगर में कहीं भी गरबा आयोजन नहीं हो रहा है। पिछले वर्षों के दौरान गरबा संस्कृति में आई विकृतियों के बाद यहां गरबा आयोजन कम होता गया और इस बार तो किसी भी स्थान पर गरबा का आयोजन नहीं किया जा रहा है।