युकां का जागृति सम्मेलन तो भाजपा के आए रथ
आदर्श आचार संहिता की पालना पर एडीएम ने ली बैठक
Udaipur. राज्यम विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा होने के बाद चुनावी तैयारियों में एकदम तेजी आ गई है। युवक कांग्रेस के जागृति सम्मेिलन में जहां राष्ट्रीतय व राज्यम स्ततर के पदाधिकारियों ने युवाओं से तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया वहीं भाजपा के हरियाळो राजस्थारन के वसुंधरा के बैनर लगे रथ आ गए हैं जो गांव-गांव जाकर भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान करेंगे।
लवकुश स्टेडियम के बाहर युवक कांग्रेस लोकसभा द्वारा आयोजित राज्य के 20 वें युवा जागृति सम्मेलन में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, राजस्थान प्रभारी विश्वरंजन मोहंती तथा राष्ट्रीय सचिव व सहप्रभारी इब्राहीम करीमुल्ला ने अतिथियों के रूप में हिस्साि लिया। सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव मोहंती ने युवाओ से आह्वान किया कि देश के नवनिर्माण में राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करने के लिए युवा कांग्रेस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। एक तरफ सत्ता के लोलुप लाल किले और संसद का स्टेज बनाकर महत्वकांक्षाओं की पूर्ति कर रहे हैं वही कांग्रेस के नेता सत्ता का त्यागकर जनता की सेवा हेतु अपने सपनों को त्याग कर देश की जनता को अधिकारों के युग की शुरूआत कर रहे हैं।
उन्होंने पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को विकास के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ आमने-सामने बैठने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि गुजरात में बच्चे कुपोषण के शिकार होकर मर रहे हैं वहीं भीषण बाढ़ से जन हानि ओर धनहानि हो रही है। ऐसे समय में अपनी अंधी महत्वाकांक्षा के चलते मोदी फिर देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं।
उदयपुर लोकसभाध्यक्ष अभिमन्युसिंह झाला ने कहा कि युवा राजस्थान के विकास तथा आम जनता के कल्याण की योजनाओं को लेकर बूथ स्तर तक जाकर कार्य करेगा साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ बातों में विश्वास करती है और कांग्रेस कार्य को अंजाम देकर कार्य करती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मेवाड़ अपना महत्व रखता है। उन्होंने युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि टारगेट-8 के तहत उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 सीटें राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के खाते में आएगी।
सम्मेलन को विधायक बसंती मीणा, जिला प्रमुख मधु मेहता, शहर जिलाध्यभक्ष नीलिमा सुखाडि़या, देहात जिलाध्यिक्ष लालसिंह झाला, त्रिलोक पूर्बिया, गोपाल शर्मा, जगदीशराज श्रीमाली, रामलाल गायरी आदि ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में सलुम्बर विधायक बसन्तीदेवी मीणा, जिला प्रमुख मधु मेहता, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, प्रदेश कांग्रेस सचिव गोपाल शर्मा, इंटक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, जगदीशराज श्रीमाली, शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया, युवा कांग्रेस उदयपुर लोकसभा प्रभारी अभिमन्युसिंह जाड़ावत आदि मौजूद थे। अंत में 21 किलो की फूलों की माला मोहंती, इब्राहीम करीमुल्ला को पहनाकर युवा पदाधिकारियों ने स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किये। संचालन देहात कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने किया। धन्यवाद राजेन्द्र मुण्ड ने दिया।
16 लाख खर्च कर सकेगा एक उम्मीदवार
विधानसभा आमचुनाव के दौरान उम्मीद्वारों द्वारा किए जाने वाले व्यय पर नियंत्रण एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना को लेकर सोमवार को अति. जिला कलक्टर मो. यासीन पठान की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैठक में खाद्य सामग्री, सभाओं, चुनाव कार्यालय, ध्वनिप्रसारकों, कार्यालय सामग्री, चुनाव प्रचार सामग्री, वाहन व्यय आदि की दरों पर चर्चा की गई। अति. निदेशक (पेंशन) सुरेश जैन ने बताया कि चुनाव नामांकन के साथ ही व्यय संबंधी ब्यौरे का संधारण कार्य शुरू हो जाएगा। चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) समय-समय पर निरीक्षण पर रहेंगे। एक उम्मीदवार अधिकतम 16 लाख तक व्यय करने को अधिकृत होगा। चुनाव के दौरान पेड न्यूज पर पैनी नजर रखी जाएगी। बैठक में नजमा मेवाफरोश, दिनेश दवे (इनेका), रोशनलाल जैन, कुन्तीलाल जैन (भाजपा), बी.एल.सिंघवी (सीपीआईएम), चन्द्रप्रकाश खटीक (बसपा) व सुभाष श्रीमाली ( सीपीआई) आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी श्वेता फगेडिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।