Udaipur. पेसिफिक कॅालेज में अध्ययनरत जम्मू-कश्मीर की 40 लड़कियों ने कल जीवन में पहली बार गुजरात के प्रमुख गरबा डांस को कार्यक्रम संयोजक डी. पी. धाकड़, साधना मेहता व अंजुला धाकड़ से सीखकर नृत्य करते हुए डांडियों का खनकाया तो अजीब सी खुशी महसूस हुई।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि रोटरी बजाज भवन में आयोजित किये जा रहे गरबा महोत्सव में उपरोक्त युवतियों सहित रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब मेवाड़, रोटरी क्लब एलिट, रोटरी क्लब हेरिटेज, रोटरी क्लब उदय तथा इनरव्हील क्लब सदस्य एंव सदस्याओं ने जमकर कल पारम्परिक वेशभूषा में भाग ले कर आयोजन में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर प्रतिभागियों के लिए एलाइड इलेक्ट्रोनिक्स लि. व क्वालिटी स्पा सैलून की ओर से प्रायोजित 300-300 पुरस्कार रखे गए। विजेताओं को मुख्य अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के निदेशक राहुल अग्रवाल ने प्रदान किए।
कार्यक्रम संयोजक डी. पी. धाकड़ ने बताया कि कल आयोजित प्रतियोगिताओं बेस्ट ड्रेस कपल में साधना-बी.एल.मेहता, विजयलक्ष्मी-एन.सी.बंसल, ममता-आशीष बांठिया, प्रीति-राहुल अग्रवाल, सरला-सुशील बांठिया, मीना-प्रसन्न खमेसरा, बेस्ट गरबा में निधि-पुनीत सक्सेना, रचना-दिलीप शाह, अनुराग-ऋचा भण्डारी, उर्वशी-अभय सिंघवी, अंजना-राजकुमार टाया, दीपा-अजय साबला, रीटा-एस.के.महाजन, प्रीति-अजय अग्रवाल, बेस्ट फीमेल गरबा में मीनाक्षी राव, नीलम सुयल, तमन्ना सुहालका, मीना जैन, याशी, प्रीयल खमेसरा, संगीता राव, वत्सला ओझा, प्रीति बोहरा, श्लोुका अग्रवाल, बेस्ट मेल गरबा में हिमांशु सुहालका, युवराजसिंह सोलंकी को पुरूस्कृत किया गया। सचिव सुरेन्द्र जैन ने बताया कि प्रतिदिन भारी संख्या में सदस्य, अतिथि व जनता इस महोत्सव में भाग लेकर इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं।